टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर और उनके आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी। पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीता था। क्रिकेट में अक्सर बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के बीच जंग देखने को मिलती है, लेकिन इस खेल में सबसे ज्यादा चर्चा ऑलराउंडर खिलाड़ियों की होती है। ऑलराउंडर खिलाड़ी को इस खेल में इस लिए भी अहम माना जाता है, क्योंकि वह गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम के लिए योगदान दे सकता है।
बेन स्टोक्स हैं मौजूदा वक्त के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ऑलराउंडर
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के नाम 61 टेस्ट मैचों में 36.17 की औसत से 3,906 रन और 139 विकेट हैं। मौजूदा ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में स्टोक्स भले ही 377 अंको के साथ तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन वर्तमान में उन्हें टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माना जाता है। 28 वर्षीय स्टोक्स ने अकेले दम पर इंग्लैंड को कई टेस्ट मैच जिताए हैं। मौजूदा वक्त में स्टोक्स 3,000+ रन और 100+ विकेट लेने वाले दूसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।
वेस्टइंडीज़ के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर
जेसन होल्डर वेस्टइंडीज़ के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। 40 टेस्ट मैचों में होल्डर के नाम 32.72 की औसत से 1,898 रन और 106 विकेट हैं। छह फीट सात इंच लंबे 28 वर्षीय जेसन होल्डर राइट आर्म तेज़ गेंदबाज़ के साथ-साथ राइट हैंड के शानदार बल्लेबाज़ भी हैं। होल्डर मौजूदा ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 473 अंको के साथ पहले नंबर पर हैं। टेस्ट में 1,000+ रन और 100+ विकेट लेने वाले होल्डर विंडीज़ के पांचवें खिलाड़ी हैं।
भारत के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा टेस्ट में भारत के लिए 1,000+ रन और 100+ विकेट लेने वाले 10वें खिलाड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट के 48 मैचों में जडेजा के नाम 35.46 की औसत से 1,844 रन और 211 विकेट हैं। जडेजा मौजूदा ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 406 अंको के साथ दूसरे नंबर पर हैं। मौजूदा वक्त में जडेजा 200+ विकेट और 1,000+ रन बनाने वाले विश्व के दूसरे ऑलराउंडर हैं।
यह रहे हैं टेस्ट क्रिकेट के ऑल टाइम बेस्ट ऑलराउंडर
टेस्ट में 10,000+ रन और 250+ विके्ट लेने का अनूठा रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस के नाम दर्ज है। कैलिस ने 166 टेस्ट में 13,289 रन और 292 विकेट लिए हैं। टेस्ट में 3,000+ रन और 400+ विकेट लेने का अनूठा रिकॉर्ड अब तक सिर्फ पांच ऑलराउंडर खिलाड़ियों के ही नाम है। भारत के कपिल देव, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न, दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलॉक, न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड यह कारनामा कर चुके हैं।