इस दशक हर टीम के इन बल्लेबाज़ों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, जानिए क्या रहे आंकड़े
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट में इस दशक में काफी कुछ देखने को मिला। आंकड़ो की मानें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि यह दशक पूरी तरह से विराट कोहली के नाम रहा।
कोहली ने इस दशक में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए। इसके साथ ही कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी हो गया।
दरअसल, एक दशक में 20,000 से ज्यादा रन बनाने वाले कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए।
आइये जानें इस दशक में किन-किन बल्लेबाज़ों का जलवा रहा।
#1
इस दशक में विराट कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन
किंग कोहली ने इस दशक में सबसे ज्यादा (20,960) इंटरनेशनल रन बनाए। साथ ही वनडे और टी-20 क्रिकेट में भी इस दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के ही नाम रहा।
कोहली ने वनडे क्रिकेट में इस दशक में 227 मैचों में 60.79 की औसत से 11,125 रन बनाए। वहीं टेस्ट में कोहली ने इस दशक में 84 मैचों में 7,202 रन बनाए।
टी-20 इंटरनेशनल में कोहली ने इस दशक में 52.66 की औसत 2,633 रन बनाए।
#2
साउथ अफ्रीका के लिए इस दशक में हाशिम अमला ने बनाए सबसे ज्यादा रन
साउथ अफ्रीका के लिए इस दशक में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन हाशिम अमला ने बनाए। साथ ही अमला टेस्ट और वनडे दोनों में अफ्रीका के लिए इस दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे।
अमला ने इस दशक के 85 टेस्ट में 6,695 और 159 वनडे मैचों में 7,265 रन बनाए। साथ ही अमला ने टी-20 इंटरनेशनल में 1,225 रन अपने नाम किए।
इस तरह अमला ने इस दशक में 15,185 रन अपने नाम किए।
#3
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने इस दशक में बनाए सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के लिए भी यह दशक काफी शानदार रहाष वॉर्नर ने इस दशक में वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 4,884 रन बनाए। वहीं टेस्ट में वॉर्नर के नाम इस दशक में 7,088 रन रहे।
टी-20 इंटरनेशनल में वॉर्नर के नाम इस दशक में 68 मैचों में 1,806 रन रहे। इस तरह वॉर्नर ने इस दशक में 13,778 रन अपने नाम किए।
#4
इंग्लैंड के लिए जो रूट ने इस दशक में बनाए सबसे ज्यादा रन
इस दशक में इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाए। रूट ने इस दशक में टेस्ट के 89 मैचों में 7,359 रन बनाए।
वनडे क्रिकेट में इस दशक में रूट ने 143 मैचों में 5,856 रन बनाए। वहीं टी-20 इंटरनेशनल के 32 मैचों में रूट के नाम इस दशक में 893 रन रहे।
इस तरह रूट ने इस दशक में इंटरनेशनल क्रिकेट में 14,108 रन बनाए।
#5 & #6
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के लिए इन बल्लेबाज़ों ने बनाए सबसे ज्यादा रन
न्यूजीलैंड के लिए इस दशक में केन विलियमसन ने 78 टेस्ट में 6,379 रन, 149 वनडे में 6,132 रन और 57 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1,505 रन बनाए।
इस तरह केन विलियमसन ने इस दशक में 14,016 इंटरनेशनल रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए इस दशक में मोहम्मद हफीज़ ने 170 वनडे मैचों में 5,740 रन, 45 टेस्ट में 2,975 रन और 80 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1,726 रन बनाए।
इस तरह हफीज़ ने इस दशक में 10,441 इंटरनेशनल रन बनाए।