ICC रैंकिंग: जेसन होल्डर बने नंबर वन ऑलराउंडर, बल्लेबाज़ी में कोहली शीर्ष पर कायम
ICC की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज़ हैं। वहीं वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर ने इतिहास रचते हुए ऑलराउंडर की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। कैरेबियाई द्वीप से 54 साल बाद किसी खिलाड़ी ने इस सूची में टॉप स्थान हासिल किया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 202 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद जेसन होल्डर को यह उपलब्धि हासिल हुई है।
गैरी सोबर्स के बाद जेसन होल्डर ने ऑलराउंडर की रैंकिंग में हासिल किया टॉप स्थान
ICC की टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में वेस्टइंडीज़ से 54 साल बाद किसी खिलाड़ी ने टॉप स्थान हासिल किया है। होल्डर से पहले 1954 में गैरी सोबर्स ने इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
शाकिब अल हसन और रवींद्र जडेजा को शिकस्त देकर होल्डर बने नंबर वन
ICC की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में जेसन होल्डर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और भारत के रवींद्र जडेजा को शिकस्त देकर 440 प्वाइंट के साथ नंबर वन ऑलराउंडर बने हैं। अपने करियर में उन्होंने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है। इस सूची में दूसरे स्थान पर शाकिब अल हसन (415 प्वाइंट) और तीसरे स्थान पर रवींद्र जडेजा (387 प्वाइंट) हैं। वहीं इग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
इन खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी हुआ सुधार
ICC की ताज़ा बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में भारत के चेतेश्वर पुजारा चौथे स्थान से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस भी लंबी छलांग लगाकर गेंदबाज़ों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाज़ी रैंकिंग में भारत के जडेजा ने अपना पांचवा स्थान बरकरार रखा है। वनडे में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में कोहली पहले और रोहित दूसरे स्थान पर कायम हैं।