साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज़ के लिए साउथ अफ्रीका में शामिल हुए छह नए खिलाड़ी
क्या है खबर?
मुश्किल दौर से गुज़र रही साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में बदलाव का दौर शुरु हो गया है। पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के डायरेक्टर और मार्क बाउचर के कोच बनने के बाद एक बार फिर मज़बूत टीम बनाने का सिलसिला शुरु हो गया।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले दो टेस्ट के लिए सोमवार देर रात 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टीम में छह नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
टेस्ट सीरीज़
पहले दो टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका टीम में छह अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह
इस साल लगातार पांच टेस्ट हारने के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने स्मिथ को एक बार साउथ अफ्रीका टीम की बागडोर सौंपने का फैसला किया।
स्मिथ ने साउथ अफ्रीका की कमान संभालने के बाद बाउचर को भी मुश्किल परिस्थिति में कोच बनने के लिए राज़ी कर लिया।
अब साउथ अफ्रीका ने नए खिलाड़ियों पर इंवेस्ट करना शुरु किया है और इसी सिलसिले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम में छह अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया है।
नए खिलाड़ी
पहली बार टेस्ट टीम में शामिल हुए ये छह नए खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका टीम में पीटर मलान, रासी वान डर डुसेन, रूडी सेकंड, ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस, तेज़ गेंदबाज़ ब्यूरेन हेंड्रिक्स और डेन पीटरसन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
हालांकि, इन खिलाड़ियों को मलान और सेकेंड को छोड़ कर सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के लिए वाइट बॉल क्रिकेट खेल चुके हैं।
इसके साथ ही 22 महीने बाद ऑलराउंडर एंडीले फेहलुकवायो की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
नीति
हम अपनी नीतियों के मुताबिक चल रहे हैं- लिंडा जोंडी
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने कहा, "छह नए खिलाड़ियों का टीम में आना यह बताता है कि हम अपनी नीतियों के मुताबिक चल रहे हैं। हम फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में मौका दे रहे हैं।"
जोंडी ने आगे कहा कि इन सभी खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट या घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी कारण हमने उन्हें नेशनल टीम में चुना है।
वापसी
केशव महाराज की भी हुई टीम में वापसी
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान चोटिल होने वाले लेफ्ट आर्म ऑफ स्पिनर केशव महाराज की भी टीम में वापसी हुई है।
साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों पर भी भरोसा दिखाया गया है।
टेस्ट सीरीज़ में फाफ डू प्लेलिस टीम की कप्तानी करेंगे। साथ ही क्विंटन डिकॉक, टेंबा बाउमा, वर्नोन फिलांडर, कगीसो रबाडा और डीन एल्गर को भी टीम में शामिल किया गया है।
जानकारी
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका टीम
साउथ अफ्रीका टीम- फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बाउमा, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, केशव महाराज, पीटर मालन, एडन मार्करम, जुबैर हमजा, एरिक नॉर्टजे, डेन पैटरसन, एंडिले फेहलुकवायो, वर्नोन फिलेंडर, ड्वेन प्रिटोरियसर, रूडी सेकंड, रासी वान डर डुसेन और कगीसो रबाडा।
शेड्यूल
इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका दौरे का पूरा कार्यक्रम
इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन-तीन मैचों की वनडे व टी-20 सीरीज़ खेलनी है।
टेस्ट सीरीज़ के मैच
पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर (सेंचूरियन)
दूसरा टेस्ट- 03-07 जनवरी (केपटाउन)
तीसरा टेस्ट- 16-20 जनवरी (पोर्ट एलीज़ाबेथ)
चौथा टेस्ट- 24-28 जनवरी (जोहानसबर्ग)
इसके बाद 04 फरवरी से 16 फरवरी के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे व टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी।