IPL 2020 नीलामी: इन पांच गेंदबाज़ों पर हो सकती है पैसों की बारिश
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न की नीलामी का आयोजन 19 दिसंबर को कोलकाता में होना है। IPL के इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरु कर दी है। नीलामी में कुल 332 खिलाड़ियों पर बोली लगेंगी, जिसमें से सभी टीमें 73 खिलाड़ियों को खरीद सकेंगी। इस बार की नीलामी में सबसे ज्यादा बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपये रखा गया है। आइये जानें कि नीलामी में किन पांच गेंदबाज़ों पर पैसों की बारिश हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ नाथन कुल्टर नाइल
ऑस्ट्रेलिया के राइट आर्म तेज़ गेंदबाज़ नाथन कुल्टर नाइट को टी-20 का स्पेशलिस्ट तेज़ गेंदबाज़ कहा जाता है। कुल्टर नाइट पिछले सीज़न में RCB का हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होने के कारण वह पूरे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे। IPL 2020 की नीलामी में कुल्टर नाइट का बेस प्राइज़ एक करोड़ रुपये है। हमारा मानना है कि नीलामी में टीमें कुल्टर नाइट पर बड़ा दांव लगा सकती हैं। टी-20 क्रिकेट में कुल्टर नाइट के नाम 130 विकेट हैं।
वेस्टइंडीज़ के स्टार तेज़ गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से सभी को खासा प्रभावित किया है। IPL 2020 की नीलामी में इस लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ का बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये है। कॉटरेल गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं। टी-20 क्रिकेट के 83 मैचों में इस गेंदबाज़ के नाम 19.08 की शानदार औसत से 117 विकेट हैं।
भारतीय घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलने वाले रवि श्रीनिवासन साई किशोर
तमिलनाडु के लेफ्ट आर्म ऑफ स्पिनर रवि श्रीनिवासन साई किशोर ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। 2019-20 सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में साईं ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए सबसे ज़्यादा 20 विकेट चटकाए थे। इस टी-20 लीग में साईं ने सिर्फ 4.6 की इकॉनमी से ही रन खर्च किए थे। IPL 2019 की नीलामी में भले ही साईं को कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन इस बार वह काफी महंगे बिक सकते हैं।
वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ
पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले अल्ज़ारी जोसेफ ने तीन मैचों में छह विकेट लिए थे। हालांकि, मुंबई ने फिर भी उन्हें रिलीज़ कर दिया है। IPL 2020 की नालीमी के लिए जोसेफ का बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये है। जोसेफ टी-20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ माने जाते हैं। इसके साथ ही जोसेफ के लिए भारतीय कंडीशंस भी फिट बैठती है। ऐसे में हमारा मानना है कि जोसेफ नीलामी में काफी मोटी रकम में बिक सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस
इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। ऑक्शन में कमिंस का बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपये है। हमारा मानना है कि कमिंस नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी भी हो सकते हैं। राइट आर्म तेज़ गेंदबाज़ कमिंस के नाम टी-20 क्रिकेट के 77 मैचों में 92 विकेट हैं।