क्रिकेट जगत में हुई इस दशक की ये पांच बातें सबको जरूर याद रहेंगी
यह दशक खत्म होने की कगार पर आ रहा है और क्रिकेट जगत इस दशक की सुनहरी यादों को फिर से याद करने में लगा है। इस दशक में लोगों ने तीन क्रिकेट विश्व कप, चार टी-20 विश्व कप और दो चैंपियन्स ट्रॉफी देखी। क्रिकेट के बड़े मुकाबलों के अलावा इस दशक में कुछ ऐसी घटनाए भी हुईं जिन्होंने क्रिकेट फैंस को सकते में डाल दिया। एक नजर इस दशक की उन पांच चीजों पर जिन्हें लोग हमेशा याद रखेंगे।
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत
25 नवंबर, 2014 को ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान चोट लगी। ह्यूज को सीन एबॉट की बाउंसर गर्दन के पास लगी और वह मैदान पर ही गिर पड़े। उन्हें हेलीकॉप्टर द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें तुरंत सर्जरी दी गई। तीन दिनों तक कोमा में रहने के बाद उन्होंने 27 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ह्यूज 30 नवंबर, 2014 को 26 साल के होने वाले थे।
सैंडपेपर विवाद जिसके कारण स्मिथ और वॉर्नर पर लगा 12 महीने का बैन
2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरुन बैंक्रॉफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। उन्होंने सैंडपेपर से गेंद को रगड़ा ताकि उसे रिवर्स स्विंग कराया जा सके। जांच मेें पता चला कि उस समय टीम के कप्तान रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को इस बारे में पता था। स्मिथ और वॉर्नर को एक साल जबकि बैंक्रॉफ्ट को नौ महीनों के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया था।
2011 और 2019 विश्व कप का फाइनल
2011 विश्व कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया था। गौतम गंभीर (97) और एमएस धोनी (91*) भारत की जीत के हीरो रहे और 28 साल बाद भारत ने विश्व कप खिताब अपने नाम किया। 2019 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का मुकाबला टाई रहा। सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने बराबर रन बनाए। बाउंड्री के आधार पर जीत हासिल करके इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप जीता।
ब्रेथवेट ने बनाया वेस्टइंडीज को टी-20 विश्व कप विजेता
टी-20 विश्व कप 2016 के फाइनल में वेस्टइंडीज के सामने इंग्लैंड ने 156 रनों का लक्ष्य रखा था। 11 रनों पर तीन विकेट गिर जाने के बाद मार्लोन सैमुअल्स (85*) ने वेस्टइंडीज की पारी को संभाला। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 18 रनों की जरूरत थी और कार्लोस ब्रेथवेट स्ट्राइक पर थे। ब्रेथवेट ने बेन स्टोक्स की लगातार चार गेंदों पर चार छक्के लगाते हुए वेस्टइंडीज को टी-20 विश्व कप का चैंपियन बनाया।
फिक्सिंग बैन ने क्रिकेट जगत को हिलाया
अगस्त 2010 में पाकिस्तान के सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर स्पॉट-फिक्सिंग में लिप्त पाए गए। बट को 30 महीने, आसिफ को एक साल और आमिर को छह महीने के लिए जेल भेजा गया। इसके अलावा बट को 10 साल, आसिफ को सात और आमिर को पांच साल के लिए निलंबित किया गया। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को सट्टेबाज द्वारा संपर्क किए जाने की जानकारी नहीं देने के लिए ICC ने दो साल के लिए बैन किया।