कल से शुरु हो रही है ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, जानिए इसके बड़े रिकार्ड्स
कल यानी 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया की बहुचर्चित टी-20 लीग बिग बैश (BBL) के 9वें सीज़न का आगाज़ हो रहा है। लगभग दो महीने चलने वाली इस लीग का फाइनल मुकाबला 08 फरवरी, 2020 को खेला जाएगा। BBL की शुरूआत 2011 में हुई थी। इस लीग के पिछले सीज़न का खिताब आरोन फिंच की अगुवाई वाली मेलबर्न रेनीगेड्स ने जीता था। BBL 2019-20 का पहला मैच ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के बीच खेला जाएगा। आइये जानें BBL के रिकॉर्ड।
पर्थ स्कोरचर्स ने जीते हैं इस लीग के सबसे ज्यादा खिताब
बिग बैश लीग के इतिहास में पर्थ स्कोरचर्स इकलौती ऐसी टीम है, जो एक से ज़्यादा बार इस लीग का खिताब जीत चुकी है। पर्थ ने तीन बार BBL का खिताब जीता है। पर्थ ने 2013, 2014 और 2016 में BBL का खिताब जीता था।
BBL में सर्वाधिक और लोवेस्ट टीम टोटल
BBL में किसी टीम द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड होबार्ट हरीकेंस के नाम है। होबार्ट ने 2017 में दूसरी पारी में 223 रन बनाएं थे। इस लीग में लोवेस्ट टीम टोटल मेलबर्न रेनीगेड्स के नाम है। रेनीगेड्स 2015 में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ सिर्फ 57 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। होबार्ट हरीकेंस के नाम ही इस लीग में सबसे ज़्यादा (5) बार 200 से ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
बिग बैश में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
बिग बैश लीग में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड माइकल क्लिंगर के नाम है। क्लिंगर ने 71 मैचों में 1,947 रन बनाएं हैं। वहीं क्रिस लिन 63 मैचों में 1,945 रनों के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। इस लीग में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड उस्मान ख्वाजा और इंगलैंड के ल्यूक राइट के नाम है। दोनों ने 2-2 शतक लगाए हैं। वहीं सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस लिन (17) के नाम है।
सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
BBL में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बेन लाफलिन के नाम है। लाफलिन ने 75 मैचों में 95 विकेट लिए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर शॉन एबॉट (85) हैं। वहीं सबसे ज़्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड जैक्सन बर्ड और केन रिचर्डसन (4-4) के नाम है। एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा (4 ओवर, 7 रन, 6 विकेट) के नाम है। सबसे ज़्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड डेनियल क्रिश्चियन (2) के नाम है।
सबसे तेज़ शतक और अर्धशतक
बिग बैश में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रेग सिमंस के नाम है। सिमंस ने 2014 में 39 गेंदो में शतक लगाकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया था। वहीं सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (12 गेंद) के नाम है।
BBL में बल्लेबाज़ों द्वारा बनाए गए कुछ और अद्भुत रिकॉर्ड
बिग बैश में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस लिन के नाम है। लिन के नाम 123 छक्के हैं। लिन के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ अभी तक इस लीग में 100 छक्के नहीं लगा पाया है। इस सूची में दूसरे नंबर पर आरोन फिंच (67) हैं। साथ ही सबसे ज़्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी फिंच (181) के नाम है। वहीं इस लीग में किसी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड डार्सी शॉर्ट (122) के नाम है।
BBL के कुछ और अद्भुत रिकॉर्ड व शानदार आंकड़े
BBL के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड रॉब क्यूनी और ल्यूक राइट के नाम है। इन दोनों ने 2012 में पहले विकेट के लिए 172 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। इस सूची में दूसरे नंबर पर फिलिप और जेम्स विंस हैं। दोनों ने BBL 2019-19 में दूसरे विकेट के लिए नाबाद 167 रनों की साझेदारी की थी। इसके साथ ही BBL में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल (45) के नाम है।
सबसे ज्यादा डिस्मिसेल्स का रिकॉर्ड
बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा डिस्मिसेल्स का रिकॉर्ड मैथ्यू वेड के नाम है। वेड ने इस लीग के 56 मैचों में सबसे ज्यादा 38 डिस्मिसेल्स किए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर टिम ल्यूडमैन (35) हैं।