हो गया ऐलान! इस तारीख से शुरु होगा IPL 2020, मुंबई में खेला जाएगा पहला मैच
क्या है खबर?
दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न के आगाज़ की तारीख का ऐलान हो गया है।
जानकारी के मुताबिक IPL 2020 की शुरुआत अगले साल 29 मार्च से होगी। हालांकि, अभी इसका पूरा कार्यक्रम नहीं आया है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक IPL 2020 का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा।
न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने इस खबर की जानकारी दी।
IPL
IPL 2020 का आगाज़ 29 मार्च से होगा- DC अधिकारी
IANS से बात करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारी ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न के आगाज़ की तारीख 29 मार्च, 2020 तय की गई है।
उन्होंने कहा, "मुझे जानकारी मिली है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न की शुरुआत 29 मार्च से होगी। इस लीग का पहला मैच मुंबई में खेला जाएगा।"
गौरतलब है कि IPL के अगले सीज़न के लिए नीलामी का आयोजन 19 दिसंबर को कोलकाता में हो चुका है।
समस्या
29 मार्च से शुरु होगा IPL, तो कुछ टीमों को होगी दिक्कत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर IPL 2020 का आयोजन 29 मार्च, 2020 से होता है, तो शुरुआत के मैच खेलने वाली टीमों को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी।
इसका कारण यह है कि उस वक्त ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज़ खेली जा रही होगी। वहीं इंग्लैंड की टीम उस वक्त श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही होगी।
पुरानी खबर
पहले 1 अप्रैल से IPL 2020 के शुरु होने की थी खबर
इससे पहले खबर आई थी कि IPL 2020 का आयोजन 1 अप्रैल, 2020 से होना है।
एक फ्रेंचाइजी के सीनियर अधिकारी ने कहा था कि IPL गवर्निंग काउंसिल एक बार फिर इस लीग को पुराने फॉर्मेट के आधार पर (डबल हेडर) आयोजित करने का विचार कर रही है।
अधिकारी के मुताबिक IPL गवर्निंग काउंसिल इस सीज़न में अधिक से अधिक डबल हेडर कराने के पक्ष में है, क्योंकि उसका मानना है कि उससे दर्शकों को अच्छा व्यूइंग टाइम मिल सकेगा।
नीलामी
IPL 2020 की नीलामी में इन खिलाड़ियों पर हुई थी पैसों की बारिश
बता दें कि IPL 2020 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस सबसे महंगे बिक थे। कमिंस को ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। साथ ही वेस्टइंडीज़ के शेल्डन कॉटरेल 8.50 करोड़ रुपये में बिके थे।