सांसे रोक देने वाले दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, जानें मैच के रिकॉर्ड्स
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज़ में 2-0 की बढ़त भी बना ली है। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 48.2 ओवरों में 250 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 242 रन ही बना पाई। भारत के लिए कोहली ने 116 रनों की शानदार पारी खेली। आइये जानते हैं कि मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बनें।
किंग कोहली ने लगाया वनडे करियर का 40वां शतक
दूसरे वनडे में रन मशीन विराट कोहली ने 116 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वनडे में कोहली के नाम 40 और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 65 शतक हो गए हैं। 2013 के बाद भारत में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का ये पहला शतक है। लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज़्यादा (44) शतक लगाने के मामले में कोहली, ग्राहम गूच के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर (60) हैं।
कोहली ने अपने नाम किए ये खास रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में 1,000+ चौके लगाने वाले कोहली चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और सहवाग ये कारनामा कर चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एशिया में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में कोहली (40) तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस सूची में सचिन (71) पहले और कुमार संगाकारा (45) दूसरे स्थान पर हैं। बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले कोहली चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने विराट कोहली
वनडे क्रिकेट में कोहली के नाम तीन देशों के खिलाफ 7+ शतक हो गए हैं। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 8, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 7 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 शतक लगाए हैं। ऐसा करने वाले कोहली पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
शून्य पर आउट हुए एम एस धोनी और रोहित शर्मा
दूसरे वनडे में एम एस धोनी पहली गेंद पर ही खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। वनडे क्रिकेट में लगभग 10 साल बाद धोनी गेल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) हुए हैं। इससे पहले 2010 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ धोनी गेल्डन डक पर आउट हुए थे। वहीं रोहित शर्मा पहली बार वनडे में घर में शून्य पर आउट हुए हैं। साथ ही पूरे वनडे करियर में यह 13वां मौका था, जब रोहित खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।
वनडे में 2000+ रन और 150+ विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जडेजा
दूसरे वनडे में रविंद्र जडेजा ने पहले बल्लेबाज़ी में 21 रन बनाएं और फिर गेंदबाज़ी में 10 ओवरों में 48 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके साथ ही वनडे में जडेजा के नाम 2,011 रन और 172 विकेट हो गए हैं। वनडे क्रिकेट में 2000+ रन और 150+ विकेट लेने वाले जडेजा तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा से पहले कपिल देव और सचिन तेंदुलकर ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
स्टोइनिस और कमिंस ने किया शानदार प्रदर्शन
दूसरे वनडे में भले ही ऑस्ट्रियाई टीम 8 रनों से मैच हार गई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस और पैट कमिंस ने शानदार प्रदर्शन किया। स्टोइनिस ने सबसे ज़्यादा 52 रन बनाएं। वहीं कमिंस ने 4 विकेट लिए।
इस तरह भारत को मिली जीत
दूसरे मैच में भारत ने कोहली के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 251 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 242 रन ही बना पाई। मैच में 2 मौके ऐसे आए, जब लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया एकतरफा मैच जीत लेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों के सामने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में सिमट गई। भारत के लिए बुमराह और विजय शंकर ने 2-2 विकेट लिए। वहीं कुलदीप ने 3 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।