भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले टेस्ट में पंत की जगह साहा को मिला मौका, जानें टीमें
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट बुधवार, 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। घरेलू मैदान पर पिछली 10 टेस्ट सीरीज़ जीत चुकी भारतीय टीम की नज़रें इस सीरीज़ को जीतकर विश्व रिकॉर्ड कायम करने पर रहेंगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की नज़रें भारत में मिली पिछली सीरीज़ हार का बदला लेने पर रहेंगी। भारतीय टीम इस सीरीज़ में फेवरेट है। ऐसे में वह जीत के साथ इस सीरीज़ का आगाज़ करना चाहेगी।
हेड-टू-हेड में भारत से काफी आगे है दक्षिण अफ्रीका
टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका हेड-टू-हेड में भारत से काफी आगे है। दोनों टीमें इस फॉर्मेट में अबतक 36 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 15 टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं। वहीं 11 टेस्ट भारत ने जीते हैं। साथ ही 10 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
ऋषभ पंत की जगह साहा करेंगे विकेटकीपिंग, रोहित को मिलेगा ओपनिंग में मौका
भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ओपनिंग करेगी। बता दें कि रोहित पहली बार बतौर ओपनर टेस्ट मैच खेलेंगे। वहीं कोहली कंफर्म कर चुके थे कि इस मैच में ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग करते नज़ए आएंगे। कप्तान कोहली ने पिच को देखते हुए दो स्पिनर्स को अंतिम ग्यारह में मौका दिया है। इसका मतलब है कि रविंद्र जडेजा और अश्विन की जोड़ी एक बार फिर एक्शन में दिखेगी।
तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका भारत की कंडीशंस में भी अपनी मुख्य ताकत 'तेज़ गेंदबाज़ी' पर भरोसा दिखा सकती है। कप्तान फाफ पहले टेस्ट में तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकते हैं। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी केशव महाराज के कंधो पर रहेगी। केशव के नाम 25 टेस्ट में 94 विकेट हैं, ऐसे में वह इस टेस्ट में 100 टेस्ट विकेट के आंकड़े को पूरा कर सकते हैं। तेज़ गेंदबाज़ी में कगीसो रबाडा, लुंगी नगिदी और वर्नोन फिलांडर एक्श में दिख सकते हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा। दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- डीन एल्गर, एडम मार्करम, थिउनिस डी ब्रइन, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), टेंबा बाउमा, ज़ुबैर हम्ज़ा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलांडर, केशव महाराज, लुंगी नगिदी और कगीसो रबाडा।
India vs South Africa first test dream 11
5 बल्लेबाज़- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, फाफ डू प्लेसिस (उप-कप्तान), टेंबा बाउमा। 1 विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक। 2 ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा और वर्नोन फिलांडर। 3 गेंदबाज़- मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और कगीसो रबाडा। टीवी पर यह मैच बुधवार, 2 अक्टूबर से सुबह 09:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉटस्टार एप पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।