IPL 2020 नीलामी: अफगानिस्तान के इस 15 वर्षीय मिस्ट्री स्पिनर को मिल सकती है मोटी रकम
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न की नीलामी का आयोजन कोलकाता में 19 दिसंबर को होना है। IPL के इस मेगा इवेंट में अब तीन दिन से भी कम का वक्त रह गया है। इस बार की नीलामी में 332 खिलाड़ियों पर बोली लगेंगी। इनमें 186 भारतीय और 146 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार की नीलामी में अफगानिस्तान के 15 वर्षीय चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। नूर पर टीमें बड़ा दांव लगा सकती हैं।
जानिए कौन हैं नूर अहमद
3 जनवरी, 2005 को जन्में 15 वर्षीय नूर अहमद इस साल अक्टूबर में हुए अंडर-19 एशिया कप में आठ विकेट लेकर चर्चा में आए थे। लेफ्ट हैंड रिस्ट स्पिनर नूर अहमद को मिस्ट्री स्पिनर के नाम से भी जाना जाता है। पिछले महीने लखनऊ में खेली गई भारत अंडर-19 और अफगानिस्तान अंडर-19 के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में नूर ने नौ विकेट लिए थे। अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम का हिस्सा हैं।
नीलामी में महंगे बिक सकते हैं नूर अहमद- IPL अधिकारी
जानकारी के मुताबिक नूर को राजस्थान रॉयल्स ने ट्रायल के लिए भी बुलाया था। उम्मीद है कि नीलामी में सभी फ्रेंचाइज़ी इस खिलाड़ी को खरीदने की कोशिश करेंगी। IPL टीम के एक अधिकारी ने MyKhel से बातचीत में कहा, "नूर ने अंडर-19 क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में संभावना है कि नीलामी में सभी टीमों में उसको खरीदने में होड़ रहेगी। वह एक परिपक्व लड़का है और उम्मीद है कि वह ऊचाइंयों पर जाएगा।"
अब तक सात टी-20 मैच खेल चुके हैं नूर अहमद
चाइनमैन स्पिनर नूर अहमद को हाल ही में अफगानिस्तान की फ्रेंचाइज़ी बेस्ड लीग स्फगीजा लीग में इमर्जिंग क्रिकेटर चुना गया था। टी-20 क्रिकेट के सात मैचों में नूर के नाम 6.48 की इकॉनमी से आठ विकेट हैं। वहीं एक प्रथम श्रेणी मैच में नूर ने चार विकेट लिए हैं। नूर अब तक बल्लेबाज़ों के लिए पहेली साबित हुए हैं। इसी कारण नूर को दूसरा राशिद खान भी कहा जाता है। नीलामी में नूर का बेस प्राइज़ 30 लाख रुपये है।
अफगानिस्तान के कुल सात खिलाड़ी नीलामी के लिए हुए हैं शॉर्टलिस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPL 2020 की नीलामी के लिए अफगानिस्तान के कुल 19 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें कुल सात खिलाड़ी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं। नूर के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद, ज़हीर खान, करीम जनात, वकार सलामखिल, कैस अहमद और नवीन उल हक नीलामी के लिए चुने गए हैं। वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी IPL में कई सालों से नियमित खेल रहे हैं।