LOADING...
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जीत के करीब है भारतीय टीम, जानिए तीसरे दिन के महत्वपूर्ण पल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जीत के करीब है भारतीय टीम, जानिए तीसरे दिन के महत्वपूर्ण पल

Jan 05, 2019
12:22 pm

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 236 रनों पर 6 विकेट झटक लिए हैं। खराब रौशनी के कारण तीसरे दिन का खेल 16.3 ओवर पहले ही रोक दिया गया। इसको देखते हुए कल मैच आधा घण्टा पहले शुरू होगा। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन से बचने के लिए अभी 186 रन और बनाने होंगे।

जानकारी

जानिए कैसे लागू होता है फॉलोऑन

किसी भी पांच दिन के टेस्ट मैच में जब पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 200 से ज़्यादा रनों की बढ़त हासिल करती है तो वह विपक्षी टीम को फॉलोऑन खिला सकती है। फॉलोऑन का मतलब एक टीम को लगातार दो पारी खिलाना होता है।

गेंदबाज़ी

भारतीय स्पिनर्स का शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे सीरीज़ के आखिरी टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दो तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर्स खिलाने का चौकाने वाला फैसला लिया। कोहली का यह फैसला मैच के तीसरे दिन कारगार दिखा, जब 6 में से 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को स्पिनर्स ने अपना शिकार बनाया। भारत के लिए सीरीज़ का पहला मैच खेल रहे कुलदीप यादव ने तीन और सर जडेजा ने दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।

Advertisement

बल्लेबाज़ी

सलामी बल्लेबाज़ हैरिस का शानदार अर्धशतक

भारत के पहली पारी में 622 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी। पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने 72 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज़ मार्कस हैरिस ने 79 रनों की शानदार पारी खेली। हैरिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान आठ बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। इसके साथ ही हैरिस ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ हो गए हैं।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया

कमिंस एक बार फिर बने भारत की जीत का रोड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी के शानदार शो के बाद भारतीय स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढ़केल दिया। एक समय 198 रनों पर ही ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन उसके बाद पैट कमिंस ने खूटा गाड़ दिया। कमिंस अबतक हैंड्सकोंब के साथ मिलकर 87 गेंदो पर 38 रन जोड़ चुके हैं। कमिंस 25 और हैंड्सकोंब 28 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।

Advertisement