
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जीत के करीब है भारतीय टीम, जानिए तीसरे दिन के महत्वपूर्ण पल
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 236 रनों पर 6 विकेट झटक लिए हैं।
खराब रौशनी के कारण तीसरे दिन का खेल 16.3 ओवर पहले ही रोक दिया गया। इसको देखते हुए कल मैच आधा घण्टा पहले शुरू होगा।
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन से बचने के लिए अभी 186 रन और बनाने होंगे।
जानकारी
जानिए कैसे लागू होता है फॉलोऑन
किसी भी पांच दिन के टेस्ट मैच में जब पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 200 से ज़्यादा रनों की बढ़त हासिल करती है तो वह विपक्षी टीम को फॉलोऑन खिला सकती है। फॉलोऑन का मतलब एक टीम को लगातार दो पारी खिलाना होता है।
गेंदबाज़ी
भारतीय स्पिनर्स का शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे सीरीज़ के आखिरी टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दो तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर्स खिलाने का चौकाने वाला फैसला लिया।
कोहली का यह फैसला मैच के तीसरे दिन कारगार दिखा, जब 6 में से 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को स्पिनर्स ने अपना शिकार बनाया।
भारत के लिए सीरीज़ का पहला मैच खेल रहे कुलदीप यादव ने तीन और सर जडेजा ने दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।
बल्लेबाज़ी
सलामी बल्लेबाज़ हैरिस का शानदार अर्धशतक
भारत के पहली पारी में 622 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी। पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने 72 रन जोड़े।
सलामी बल्लेबाज़ मार्कस हैरिस ने 79 रनों की शानदार पारी खेली। हैरिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान आठ बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा।
इसके साथ ही हैरिस ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया
कमिंस एक बार फिर बने भारत की जीत का रोड़ा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी के शानदार शो के बाद भारतीय स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढ़केल दिया।
एक समय 198 रनों पर ही ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन उसके बाद पैट कमिंस ने खूटा गाड़ दिया।
कमिंस अबतक हैंड्सकोंब के साथ मिलकर 87 गेंदो पर 38 रन जोड़ चुके हैं। कमिंस 25 और हैंड्सकोंब 28 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।