मिडिल ऑर्डर में फेल रहे थे ये दिग्गज खिलाड़ी, ओपनिंग में मिली सफलता
क्या है खबर?
सीमित ओवरों की क्रिकेट में वर्तमान में दुनिया के सबसे शानदार सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में ओपनिंग करते नज़र आएंगे।
गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में लगभग 40 की औसत से 1,585 रन बना चुके रोहित पहली बार सफेद जर्सी में ओपनिंग करते दिखेंगे।
लेकिन इस सब के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या रोहित बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में सफल हो पाएंगे या नहीं?
वो खिलाड़ी जो ओपनिंग में हुए सफल।
#1
श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज़ सनथ जयासूर्या
बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले सनथ जयासूर्या ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ की थी।
मिडिल में खेलते हुए जयासर्या साधारण बल्लेबाज़ थे। इस क्रम में वह 36 पारियों में सिर्फ 33.58 की औसत से 1,041 ही रन बना सके थे।
लेकिन जैसे ही जयासर्या को ओपनिंग का मौका मिला, वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर बन गए। बतौर ओपनर जयासर्या के नाम 41.48 की औसत से 5,932 रन हैं।
#2
मौजूदा वक्त में भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री
मौजूदा वक्त में भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने अपने पहले टेस्ट में 10 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए थे, लेकिन उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें कभी सात और कभी छह नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जाने लगा।
इस तरह शास्त्री ने बिना ओपनिंग किए 95 पारियों में 33.28 की औसत से 2,729 रन बनाए, वहीं बतौर ओपनर शास्त्री ने कमाल का खेल दिखाया।
बतौर ओपनर शास्त्री के नाम 44.04 की औसत से 1,101 रन हैं।
#3
श्रीलंका के स्टाइलिश बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान
श्रीलंका के लिए लगभग 14 साल टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले तिलकरत्ने दिलशान कई सालों तक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी की हैसियत से टीम में खेले, लेकिन अपने औसत प्रदर्शण के कारण वह टीम से इन-आउट होते रहे।
हालांकि, जैसे ही उन्हें टेस्ट में ओपनिंग का मौका मिला, वह श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी बन गए।
दिलशान के नाम मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए 36 की औसत से 3,322 रन हैं, वहीं बतौर ओपनर उन्होंने 42.54 की औसत से 2,170 रन बनाए हैं।
#4
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी साइमन कैटिच
कैटिच ने 2001 एशेज़ सीरीज़ से अपने करियर का आगाज़ किया था। अपने शुरुआती करियर में कैटिच मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते थे, लेकिन औसत प्रदर्शन के कारण उन्हें 2005 में टीम से बाहर कर दिया गया था।
इसके बाद कैटिच की बतौर ओपनर वापसी हुई और उन्होंने दोनों हाथों से इस मौके को भुनाया।
कैटिच के नाम मिडिल ऑर्डर में 36 की औसत से 1,260 रन हैं, वहीं बतौर ओपनर उनके नाम 50.47 की औसत से 2,928 रन हैं।
#5
विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग विश्व के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके नाम डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सहवाग ने डेब्यू टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह नंबर पर खेलते हुए शानदार शतक लगाया था।
हालांकि, उन्होंने अपने करियर में मिडिल ऑर्डर में सिर्फ 37.9 की औसत से 379 रन बनाए। इसके बाद सौरव गंगुली ने सहवाग को ओपनिंग में मौका दिया।
सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर 50.04 की औसत से 8,207 रन हैंं।