
इस खिलाड़ी द्वारा खेला गया नटराज शॉट काफी पसंद करते हैं कपिल देव
क्या है खबर?
भारत को 1983 में पहला विश्व कप जिताने वाले महान खिलाड़ी कपिल देव आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं।
कपिल को भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माना जाता है।
उन्हें उनकी गेंदबाजी के अलावा मशहूर नटराज शॉट खेलने के लिए जाना जाता है।
कपिल के ऊपर एक फिल्म बनाई जा रही है जिसका पोस्टर भी नटराज शॉट के रूप में सामने आया है।
उन्होंने खुद बताया है कि कौन सा क्रिकेटर इसे बेहतरीन तरीके से खेलता है।
बयान
रोहित के नटराज शॉट को पसंद करता हूं- कपिल देव
कपिल देव का कहना है कि वह रोहित शर्मा द्वारा इस शॉट को खेलते देखना काफी पसंद करते हैं।
उन्होंने कहा, "मैंने कभी इसके बारे में नहीं सोचा। सारे लोग इसे मुझसे बेहतर तरीके से खेलते हैं। मैंने रोहित शर्मा को यह शॉट खेलते कई बार देखा है। उनके खेलने के तरीका मुझे काफी पसंद आया।"
कपिल ने यह भी कहा कि आज के समय के क्रिकेटर्स काफी होशियार हैं।
जानकारी
साउथ के लेखक ने दिया था यह नाम- कपिल
कपिल ने यह भी बताया कि आखिर कैसे इस शॉट को नटराज का नाम मिला और उन्होंने बताया कि किसी लेखक ने ऐसा किया था।
उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि दक्षिण भारत के एक लेखक ने मेरे इसी शॉट की फोटो को भगवान नटराज के साथ में छापा था। इसी के बाद से यह मशहूर हो गया।"
कपिल ने कहा कि उन्होंने किसी भी शॉट को प्लान करके नहीं खेला।
नटराज शॉट
क्या है नटराज शॉट?
कपिल का यह फेमस नटराज शॉट शार्ट गेंद पर लगाए गए पुल की तरह होता है।
इस शॉट को खेलते समय पिछला पैर ग्राउंड पर होता है और अगला पैर हवा में होता है।
इसी पोजीशन में बल्लेबाज गेंद को मिडविकेट की तरफ पूरी ताकत के साथ पुल करता है।
भगवान नटराज की तरह दिखने के कारण इसे नटराज शॉट नाम दे दिया गया था और कपिल इस शॉट को अक्सर खेला करते थे।
करियर
इसलिए कपिल को कहा जाता है भारत का महान ऑलराउंडर
1978 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं।
कपिल ने 131 टेस्ट मैचों में आठ शतक और 27 अर्धशतकों की बदौलत 5,248 रन बनाने के अलावा 434 विकेट भी लिए हैं।
वनडे में कपिल ने एक शतक और 14 अर्धशतकों की बदौलत 3,783 रन बनाए और 253 विकेट अपने नाम किए।
कपिल ने वनडे और टेस्ट दोनों में 95 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की।