भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, ये तेज़ गेंदबाज़ हुआ चोटिल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को अगले महीने 14 जनवरी से भारत के खिलाफ उसके घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) पहले ही इस सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर चुका है। इस सीरीज़ के आगाज़ से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक तेज़ गेंदबाज़ सीन अबॉट चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
अबॉट की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका
जानकारी के मुताबिक सीन अबॉट ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में चोटिल हो गए हैं। इस लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे अबॉट मेलबर्न स्टार के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे। बताया जा रहा है कि अबॉट के मांसपेशियों में खिचांव आ गया है, जिसके कारण टीम फीजियो ने उन्हें चार हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। अबॉट की जगह लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ डार्सी शॉर्ट को वनडे सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया है।
13 महीने बाद डार्सी शॉर्ट की हुई वनडे टीम में वापसी
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में अबॉट के अलावा चार तेज़ गेंदबाज़ और थे। इसी कारण CA ने तेज़ गेंदबाज़ की जगह सलामी बल्लेबाज़ को टीम में जगह दी है। सलामी बल्लेबाज़ डार्सी शॉर्ट बाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाज़ी भी करते हैं। शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी वनडे नवंबर 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। चार वनडे मैचों में शॉर्ट के नाम 27.67 की औसत से 83 रन हैं।
डार्सी शॉर्ट का इंटरनेशनल करियर
ऑस्ट्रेलिया के लिए फरवरी 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले डार्सी शॉर्ट के नाम 20 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 592 रन और तीन विकेट हैं। वहीं वनडे में शॉर्ट ने बिना कोई विकेट लिए 83 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 जनवरी से 19 जनवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। वनडे सीरीज़ के मैच- पहला वनडे- 14 जनवरी (मुंबई) दूसरा वनडे- 17 जनवरी (राजकोट) तीसरा वनडे- 19 जनवरी (बैंगलोर)
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम- आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगार, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट शार्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वार्नर और एडम ज़ेम्पा।