IPL 2019: इन वजहों से CSK जीत सकती है इस बार का खिताब
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 29 मार्च, 2019 से होगा। भारत में होने वाले आम चुनावों को देखते हुए IPL 2019 का आयोजन दुबई या दक्षिण अफ्रीका में किया जा सकता है। IPL के पिछले 11 सीज़न के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) तीन बार इस लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी है। जबकि दो सीज़न में बैन के कारण CSK इस लीग का हिस्सा नहीं थी।
इस सीज़न में भी मज़बूत टीम के साथ उतरेगी CSK
IPL के 12वें सीज़न में एक बार फिर CSK मज़बूत टीम के साथ उतरेगी। IPL 2018 में ही CSK अन्य टीमों के मुकाबले सबसे मज़बूत और संतुलित थी। IPL 2018 में CSK के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को खिताब जिताया था। इसी को देखते हुए टीम प्रबंधन ने IPL 2019 की नीलामी में सिर्फ दो खिलाड़ियों को खरीदा था। इस टीम की खास बात यह है कि इसमें 25 में से 19 खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
मज़बूत बल्लेबाज़ी है CSK की ताकत
IPL के 12वें सीज़न में एक बार फिर मज़बूत बल्लेबाज़ी CSK की ताकत होगी। इस टीम में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में वाटसन और रायडू हैं। वहीं तीन नंबर पर सुरेश रैना टीम को मज़बूती प्रदान करते हैं। मडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी के लिए इस टीम में अफ्रीकी कप्तान डू प्लेसिस, बिलिंग्स, केदार जाधव और धोनी मौजूद हैं। लोवर ऑर्डर इस टीम की सबसे मज़बूत कड़ी है। जहां ड्वेन ब्रावो, जडेजा, डेविड विली और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
दमदार हरफनमौला खिलाड़ियों से लैस है CSK
IPL के 12वें सीज़न के लिए भी CSK की टीम दमदार हरफनमौला खिलाड़ियों से लैस है। IPL 2018 की नीलामी में टीम प्रबंधन ने टीम को संतुलित बनाने के लिए कई बड़े हरफनमौला खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था। इस टीम में वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, जडेजा, डेविड विली, न्यूज़ीलैंड के सैंटनर और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वाटसन हैं। वहीं टीम के निचले क्रम में दीपक चहर और हरभजन सिंह जैसे बॉलिंग ऑलराउंडर भी मौजूद हैं।
लुंगी नगिडी, मोहित शर्मा, दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर के ज़िम्मे रहेगा तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण
IPL के 12वें सीज़न का खिताब हासिल करने के लिए CSK के पास बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों की फौज है। इस टीम में लुंगी नगिडी, मोहित शर्मा, दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर के रूप में बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं मोहम्मद आसिफ और मोनू कुमार जैसे अच्छे बैक-अप भी मौजूद हैं। स्पिन गेंदबाज़ी विभाग में इस टीम में अनुभवी हरभजन, दिग्गज इमरान ताहिर और कर्ण शर्मा जैसे शानदार गेंदबाज़ हैं। इस टीम में मौजूद 9 ऑलराउंडर टीम की मज़बूत कड़ी हैं।
CSK की पूरी टीम
भारतीय खिलाड़ी- एम एस धोनी, सुरेश रैना, मुरली विजय, जडेजा, केदार जाधव, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, मोहित शर्मा, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद आसिफ, ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव शोर्ने, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई और मोनू कुमार। विदेशी खिलाड़ी- डू प्लेसिस, सैम बिलिंग्स, शेन वाटसन, लुंगी नगिडी, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर।