Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: इन मैचों में टीमें 30 रन से कम स्कोर पर सिमट गई
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 27 रन पर सिमटी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट: इन मैचों में टीमें 30 रन से कम स्कोर पर सिमट गई

Jul 15, 2025
11:28 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 176 रन से हार झेलनी पड़ी। पिंक बॉल से खेले गए किंग्स्टन टेस्ट में जीत के लिए मिले 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 27 रन पर सिमट गई। इस बीच टेस्ट इतिहास में उन मैचों के बारे में जानते हैं, जिनमें कोई टीम 30 रन से पहले सिमट गई हैं।

#1 

न्यूजीलैंड (26 रन बनाम इंग्लैंड, 1955)

टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम पर दर्ज है। साल 1955 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ कीवी टीम सिर्फ 26 रन पर ऑलआउट हुई थी। पहली पारी में कीवी टीम ने 200 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 246 रन बनाए। तीसरी पारी में उतरी न्यूजीलैंड सिर्फ 26 रन बनाकर पवेलियन में थी। 5 बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए। इंग्लैंड ने ये मुकाबला पारी और 20 रन से जीता था।

#2 

वेस्टइंडीज (27 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2025)

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 225 रन बनाए, जिसके जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 143 रन पर ही सिमट गई। बढ़त हासिल करने वाली कंगारू टीम दूसरी पारी में सिर्फ 121 रन ही बना सकी। आखिर में जीत के लिए मिले 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम सिर्फ 14.3 ओवर में ही ढेर हुई। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट और स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक ली।

#3 

दक्षिण अफ्रीका (30 रन बनाम इंग्लैंड, 1896)

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 1896 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 288 रन से हार मिली थी। गकेबरहा में खेले गए मैच में प्रोटियाज टीम ने अपनी पहली पारी में 93 रन और दूसरी पारी में 30 रन बनाए थे। मेजबान टीम की दूसरी पारी में 10 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। इंग्लैंड से जॉर्ज लोहमैन ने 8 विकेट लेते हुए विपक्षी टीम को समेट दिया था।

#4 

दक्षिण अफ्रीका (30 रन बनाम इंग्लैंड, 1924)

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1924 में खेले गए बर्मिंघम टेस्ट में पारी और 118 रन से हराया था। उस मुकाबले में इंग्लैंड के 438 रन के जवाब में प्रोटियाज टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 30 रन पर ढेर हुई थी। दिलचस्प रूप से मेजबान टीम से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका था। इसके बाद फॉलऑन खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी।