Page Loader
विनफास्ट ने भारत में VF7 और VF6 के लिए बुकिंग खोली, जानिए कैसे कराएं 
विनफास्ट VF7 और VF6 को अगले महीने लॉन्च कर सकती है (तस्वीर: विनफास्ट)

विनफास्ट ने भारत में VF7 और VF6 के लिए बुकिंग खोली, जानिए कैसे कराएं 

Jul 15, 2025
11:10 am

क्या है खबर?

वियतनाम की कार निर्माता विनफास्ट ने मंगलवार (15 जुलाई) से भारतीय बाजार में अपनी VF7 और VF6 के लिए बुकिंग खोल दी है। इन गाड़ियों को कंपनी के शोरूम और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 21,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है। कंपनी अगस्त में दोनों मॉडल्स को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करने की योजना बना रही है। तमिलनाडु में प्लांट का उद्घाटन करने के बाद गाड़ियों की डिलीवरी शुरू करेगी।

खासियत 

इन खूबियों से लैस हैं दोनों EVs

वियतनाम के विनग्रुप JSC समूह की सहायक कंपनी विनफास्ट ने इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इन मॉडल्स का प्रदर्शन किया था। कंपनी के VF7 माॅडल की खासियत देखें तो इसमें बड़ा इंटीरियर, लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), बड़ी टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार तकनीक, पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस चार्जिंग और LED लाइटिंग जैसी खूबियां हैं। दूसरी तरफ VF6 में लेवल-2 ADAS, इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड फीचर्स और पैनोरमिक रूफ की सुविधा मिलेगी।

रेंज 

गाड़ियां कितनी देगी रेंज?

VF7 में 70.8kWh LFP बैटरी पैक है, जो 7.2kW AC और DC (CCS2) फास्ट चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है। इसमें 2 पावरट्रेन विकल्प- FWD (204hp/310Nm) और AWD (350hp/500Nm) मिलते हैं। यह 431-450 किलोमीटर की रेंज देगी। VF6 में FWD (204hp) पावरट्रेन और 59.6kWh बैटरी मिलेगी, जो AC और DC चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यह 480 किलोमीटर तक की रेंज देगी। VF6 की कीमत 18 लाख और VF7 की 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।