
जो रूट भारत के खिलाफ 3,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने, हासिल की उपलब्धि
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में अहम उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 3,000 रन पूरे किए। वह टेस्ट प्रारूप में भारतीय टीम के विरुद्ध ये आंकड़ा छूने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने अपनी पारी का 45वां रन बनाते ही ये उपलब्धि हासिल की। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रूट
भारत के विरुद्ध 3,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज
रूट ने भारत के विरुद्ध अब तक 33 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 60 पारियों में उन्होंने 3,000 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच वह 218 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 शतक भी लगा चुके हैं। भारत के खिलाफ रूट के बाद दूसरे सर्वाधिक रन रिकी पोंटिंग ने बनाए हैं। बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारत के विरुद्ध 29 टेस्ट में 54.36 की औसत से 2,555 रन बनाए थे।
जानकारी
ब्रैडमैन के नाम दर्ज है किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड
किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इंग्लैंड के खिलाफ (5,028) रन बनाए थे।
अंतरराष्ट्रीय
रूट ने भारत के खिलाफ पूरे किए 4,000 अंतरराष्ट्रीय रन
रूट ने भारत के खिलाफ सभी प्रारूप को मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 4,000 रन भी पूरे किए। वह भारत के विरुद्ध ये आंकड़ा छूने वाले विश्व के कुल चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले रिकी पोंटिंग (4,795), महेला जयवर्धने (4,563), और कुमार संगाकारा (4,287) ऐसा कर चुके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत के विरुद्ध (3,968) इस आंकड़े को छूने की कगार पर हैं।
50+ स्कोर
रूट ने टेस्ट करियर में 103वीं पारी में बनाया 50+ स्कोर
रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की अपनी पहली पारी में 50+ रन बनाए। उन्होंने अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में 103वीं पारी में 50 से अधिक रन बनाए हैं। वह संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में जैक्स कैलिस और पोंटिंग की बराबरी की है। इस सूची में तेंदुलकर शीर्ष पर हैं, जिन्होंने कुल 119 पारियों में 50+ रन के स्कोर बनाए हैं।
करियर
बेमिसाल रहा है रूट का टेस्ट करियर
रूट ने पहला टेस्ट मैच साल 2012 में भारतीय टीम के खिलाफ नागपुर में खेला था। उन्होंने अब तक 156 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इसकी 284 पारियों में लगभग 50 की उम्दा औसत के साथ 13,150 से अधिक रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 36 शतक और 67 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 262 रन रहा है। टेस्ट क्रिकेट में वह इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।