
रोस्टन चेज बने वेस्टइंडीज के नए टेस्ट कप्तान, क्रेग ब्रैथवेट की लेंगे जगह
क्या है खबर?
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने रोस्टन चेज को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है।
वह क्रेग ब्रैथवेट की जगह लेंगे, जिन्होंने गत मार्च में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। रोस्टन की बतौर कप्तान पहली परीक्षा जून और जुलाई के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में होगी।
बता दें कि रोस्टन ने अपने 49 टेस्ट मैचों में से आखिरी मैच 2 साल पहले यानी मार्च 2023 में खेला था।
चयन
CWI ने चयनित किए थे 6 खिलाड़ियों के नाम
CWI ने टेस्ट कप्तान के लिए रोस्टन चेस, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डा सिल्वा, जॉन कैम्पबेल, जोमेल वॉरिकन और टेविन इमलाच को चयनित किया था।
उसके बाद क्रिकेट निदेशक माइल्स बासकॉम्बे, CWI की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष हनोक लुईस, मुख्य कोच डैरन सैमी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस डेह्रिंग ने चयनित 6 खिलाड़ियों के साक्षात्कार लिए थे।
उसके बाद सभी पदाधिकारियों ने रोस्टन को कप्तान बनाए पर सहमति जताई थी। ऐसे अब CWI ने उनके नाम की घोषणा कर दी।
करियर
कैसा रहा है रोस्टन का टेस्ट करियर?
रोस्टन ने साल 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 49 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसकी 90 पारियों में 26.33 की औसत से 2,265 रन बनाने में सफल रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने 5 शतक के साथ 11 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 137 रन का रहा है।
ऐसे में अब उनके कंधों पर टीम के टेस्ट में प्रदर्शन में सुधार लाने की जिम्मेदारी होगी।