
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, जानिए किन्हें मिला मौका
क्या है खबर?
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है।
यह युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक की बतौर नियमित कप्तान पहली सीरीज होगी। ECB ने जोस बटलर के चैपिंयस ट्रॉफी 2025 के बाद कप्तानी से इस्तीफा देने पर ब्रूक को सेफद गेंद क्रिकेट का कप्तान नियुक्त किया है।
आइए जानते हैं टीम में किसे मौका मिला और कौन बाहर हुआ।
टीम
वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ।
टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम: हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड।
वापसी
लियाम डॉसन की 3 साल बाद हुई वापसी
बल्लेबाज डॉसन की टी-20 टीम में करीब 3 साल बाद वापसी हुई है, टॉम हार्टले को वनडे टीम में विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में चुना है।
तेज गेंदबाज आर्चर को टी-20 टीम में जगह नहीं दी गई है, जबकि लियाम लिविंगस्टोन को खराब फॉर्म के कारण दोनों टीमों से बाहर कर दिया गया है।
चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज कार्से पर भरोसा जताते हुए उन्होंने दोनों सीरीज के लिए चुना है। इसी तरह सॉल्ट को वनडे टीम में जगह नहीं मिली।
कार्यक्रम
कैसा है वनडे और टी-20 सीरीज का कार्यक्रम?
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 29 मई, दूसरा मैच 1 जून को और तीसरा मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।
इसके बाद टी-20 सीरीज का पहला मैच 6 जून, दूसरा 8 जून और तीसरा मैच 10 जून खेला जाएगा।
दोनों टीमों में चुने गए कुल 5 खिलाड़ी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या ECB उन्हें छूट देगा या ये खिलाड़ी IPL छोड़कर वापस आएंगे।
जानकारी
ये खिलाड़ी हैं IPL का इतिहास
इस समय बटलर (गुजरात टाइटंस), आर्चर (राजस्थान रॉयल्स), विल जैक्स (मुंबई इंडियंस), फिलिप सॉल्ट और जैकब बेथेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) IPL में खेल रहे हैं। इनमें सॉल्ट को छोड़कर 4 अन्य खिलाड़ी वनडे और टी-20 दोनों टीमों का हिस्सा हैं।