
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका इस साल करेंगी भारत का दौरा, BCCI ने जारी किया कार्यक्रम
क्या है खबर?
इस साल अक्टूबर-नवंबर में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत का दौरा करेंगी।
इन दोनों देशों की मेजबानी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कार्यक्रम की घोषणा की है।
वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर सिर्फ टेस्ट सीरीज खेलेगी, जबकि प्रोटियाज टीम टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों प्रारूप की सीरीज में हिस्सा लेंगी।
दिलचस्प रूप से गुवाहटी में भी टेस्ट मैच खेला जाएगा।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज
2 अक्टूबर को अपना पहला टेस्ट खेलेगी वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर 2025 में भारत में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी।
सीरीज का पहला टेस्ट 02 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा और दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
बता दें कि कैरेबियाई टीम ने भारत दौरे पर आखिरी टेस्ट सीरीज 2018 में खेली थी। उस सीरीज को मेजबान टीम ने 2-0 से अपने नाम किया था।
दक्षिण अफ्रीका
ऐसा है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का कार्यक्रम
पहला टेस्ट: 14 नवंबर 2025, नई दिल्ली
दूसरा टेस्ट: 22 नवंबर 2025, गुवाहाटी
पहला वनडे: 30 नवंबर 2025, रांची
दूसरा वनडे: 03 दिसंबर 2025, रायपुर
तीसरा वनडे: 06 दिसंबर 2025, विशाखापट्टनम
पहला टी-20: 09 दिसंबर 2025, कटक
दूसरा टी-20: 11 दिसंबर 2025, न्यू चंडीगढ़
तीसरा टी-20: 14 दिसंबर 2025, धर्मशाला
चौथा टी-20: 17 दिसंबर 2025, लखनऊ
पांचवां टी-20: 19 दिसंबर 2025, अहमदाबाद