Page Loader
WTC 2023-25, फाइनल: स्टीव स्मिथ की उंगली में लगी चोट, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया अपडेट
फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए स्मिथ (तस्वीर: एक्स/@ICC)

WTC 2023-25, फाइनल: स्टीव स्मिथ की उंगली में लगी चोट, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया अपडेट

Jun 13, 2025
09:25 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल के दौरान चोटिल हो गए। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग करते हुए उनके दाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि वह अपनी दोनों पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

कैच 

बावुमा का कैच लेने के प्रयास में चोटिल हुए स्मिथ 

जब बावुमा 2 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्मिथ ने उनका कैच टपका दिया। दरअसल, स्मिथ स्लिप पोजिशन पर हेलमेट पहनकर नजदीक खड़े थे और बावुमा का कैच पकड़ने की कोशिश में चोटिल हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई सपोर्ट स्टाफ तुरंत मैदान पर आया और स्मिथ को इलाज के लिए बाहर ले जाया गया। उनकी जगह सैम कोंस्टॉस को मैदान पर फील्डिंग के लिए भेजा गया था।

बयान 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया अपडेट 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चोट के बारे में जानकारी देते हुए बयान जारी किया है। CA ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में पुरुष विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते समय स्टीव स्मिथ की दाहिनी छोटी उंगली में कम्पाउंड डिस्लोकेशन हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के मेडिकल स्टाफ ने मैदान पर उनका मूल्यांकन किया और एक्स-रे और आगे के उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया।"