Page Loader
स्कॉट बोलैंड ने रचा इतिहास, पिंक बॉल टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने 
बोलैंड ने ली हैट्रिक (तस्वीर: एक्स/@ICC)

स्कॉट बोलैंड ने रचा इतिहास, पिंक बॉल टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने 

Jul 15, 2025
08:28 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने किंग्स्टन में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 176 रन से हराया। कंगारू टीम के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने इस मैच में ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। दरअसल, उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान हैट्रिक ली और वह पिंक बॉल टेस्ट में ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी 

ऐसी रही बोलैंड की गेंदबाजी 

बोलैंड ने वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान 13.1 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 34 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की थी। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 2 रन देते हुए 3 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 1 ओवर मेडन किया। कैरेबियाई टीम की दूसरी पारी में उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स (11), शमर जोसेफ (0) और जोमेल वार्रिकन (0) के विकेट लगातार गेंदों पर चटकाए।

हैट्रिक 

ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले 10वें गेंदबाज बने बोलैंड

बोलैंड ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले कुल 10वें गेंदबाज बने। वह अब फ्रेड स्पॉफोर्थ (बनाम इंग्लैंड, 1879), ह्यू ट्रंबल, (बनाम इंग्लैंड, 1902 और 1904 में 2 हैट्रिक), जिमी मैथ्यूज (बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1912, एक ही टेस्ट में 2 हैट्रिक), लिंडसे क्लाइन (बनाम दक्षिण, 1958), मर्व ह्यूज (बनाम वेस्टइंडीज, 1988), डेमियन फ्लेमिंग (बनाम पाकिस्तान, 1994), शेन वॉर्न (बनाम इंग्लैंड, 1994), ग्लेन मैकग्राथ (बनाम वेस्टइंडीज, 2000), और पीटर सिडल (बनाम इंग्लैंड, 2010) की सूची में शामिल हुए।

करियर 

शानदार चल रहा है बोलैंड का टेस्ट करियर 

बोलैंड ने 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 14 टेस्ट की 27 पारियों में 16.53 की औसत के साथ कुल 62 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने 1 टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट (दोनों पारियों को मिलाकर) लेने का कारनामा भी किया है। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 428 विकेट लिए हैं।

जानकारी

पिछले 100 सालों में सर्वश्रेष्ठ औसत वाले गेंदबाज हैं बोलैंड 

बोलैंड का गेंदबाजी औसत (16.53), साल 1915 के बाद के सभी गेंदबाजों (जिन्होंने कम से कम 2,000 गेंदे की हैं) में सबसे बेहतर है। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के बर्ट आयरनमॉन्गर हैं, जिन्होंने 14 टेस्ट में 17.97 की औसत से कुल 74 विकेट लिए थे।

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती ऑस्ट्रेलियाई टीम 

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 225 रन बनाए, जिसके जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 143 रन पर ही सिमट गई। बढ़त हासिल करने वाली कंगारू टीम दूसरी पारी में सिर्फ 121 रन ही बना सकी। आखिर में जीत के लिए मिले 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम सिर्फ 14.3 ओवर में ही ढेर हुई। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट और स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक ली।