Page Loader
IPL टिकट घोटाले को लेकर बड़ी कार्रवाई, हैदराबाद क्रिकेट प्रमुख जगन मोहन राव समेत 5 गिरफ्तार 
सनराइजर्स हैदराबाद ने शिकायत की थी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL टिकट घोटाले को लेकर बड़ी कार्रवाई, हैदराबाद क्रिकेट प्रमुख जगन मोहन राव समेत 5 गिरफ्तार 

Jul 10, 2025
11:59 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 टिकट घोटाले को लेकर हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) के अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव को CID ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ कोषाध्यक्ष सी. श्रीनिवास राव, सीईओ सुनील कांटे, महासचिव राजेंद्र यादव और उनकी पत्नी जी. कविता को भी हिरासत में लिया गया है। तेलंगाना CID ने इन सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इन पर टिकट वितरण में धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और फंड के गबन का आरोप है।

शिकायत

सनराइजर्स हैदराबाद ने की थी शिकायत 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) फ्रेंचाइजी की ओर से भी शिकायत की गई थी कि इन अधिकारियों ने मुफ्त पास को लेकर दबाव बनाया और जबरदस्ती की। शुरुआती जांच में कई अनियमितताएं सामने आईं हैं। बताया जा रहा है कि IPL 2025 के टिकटों की कालाबजारी और फर्जीवाड़े में इनका सीधा हाथ है। CID की जांच में अब यह सामने आना बाकी है कि फंड का गबन कितनी बड़ी रकम में हुआ और इसमें और कौन-कौन शामिल है।

मामला

ये केस हुए दर्ज 

यह मामला तेलंगाना क्रिकेट संघ (TCA) के महासचिव धर्म गुरव रेड्डी की 9 जून को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर शुरू हुआ। शिकायत के बाद CID ने आईपीसी की धारा 465, 468, 471, 403, 409, 420 और 34 के तहत केस दर्ज किए। आरोप है कि अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव ने चुनाव लड़ने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। साथ ही संपत्ति के गबन और विश्वासघात से जुड़ी गंभीर धाराएं भी केस में जोड़ी गई हैं।

आरोप

ऐसे शुरू हुआ था विवाद 

शिकायत में यह भी आरोप है कि HCA के अधिकारियों ने SRH पर तय कोटे से ज्यादा मुफ्त टिकट देने का दबाव बनाया। SRH, HCA और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के समझौते के अनुसार, HCA को स्टेडियम क्षमता के 10 प्रतिशत यानी 3,900 टिकट मिलते हैं। हालांकि, HCA अधिकारियों ने कथित तौर पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टिकट की मांग की थी, जिसे SRH ने देने से इनकार कर दिया था। इसी को लेकर विवाद और शिकायत की शुरुआत हुई।