
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमैका में डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी करेगी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) इस साल जमैका के सबीना पार्क में डे-नाइट टेस्ट आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। यह मैच जुलाई 2025 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कैरिबियन दौरे में खेला जाएगा।
ऐसी खबर है कि ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा।
बता दें कि ये मुकाबले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के अंतर्गत खेले जाएंगे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
लाइटिंग व्यवस्था के सही होने पर टिका है फैसला
क्रिकइंफो के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने जमैका के सबीना पार्क में प्रस्तावित डे-नाइट टेस्ट का समर्थन किया है। CWI के क्रिस डेहरिंग ने स्पष्ट किया कि ऑस्ट्रेलिया ने इसे डे-नाइट टेस्ट बनाने की सहमति दी है।
इसी क्रम में इस महीने CA के कुछ अधिकारी तैयारियों का जायजा लेने जमैका जाएंगे।
लेकिन यह सबीना पार्क में नई लाइटिंग व्यवस्था के समय पर तैयार होने पर निर्भर करेगा।
रिपोर्ट
जमैका के मैदान पर चल रहा है लाइट को सुधारने का काम
जमैका के मैदान पर अभी लाइट में सुधार किया जा रहा है।
जमैका क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. डोनोवन बेनेट ने स्पोर्टमैक्स से कहा था, "हमें अपने स्थानीय आपूर्तिकर्ता से लाइटें लेनी हैं, जो उन्हें इंग्लैंड के एक निर्माता से खरीदेंगे। हम चीन से सस्ती लाइटें तो ले सकते थे, लेकिन वे सबीना पार्क के मौजूदा स्टैंड के लिए बहुत भारी थीं। खंभों पर हवा का दबाव एक बड़ी समस्या होती।"
मेजबानी
10 साल बाद वेस्टइंडीज का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ये ऑस्ट्रेलिया का 10 साल बाद वेस्टइंडीज में पहला टेस्ट दौरा होगा।
आखिरी बार 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेली थी। माइकल क्लार्क की कप्तानी में कंगारू टीम ने उस सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था।
सीरीज का दूसरा टेस्ट सबीना पार्क में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 277 रनों से अपने नाम किया था।
उस सीरीज में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कप्तानी दिनेश रामदीन ने की थी।
जानकारी
1 बार पिंक बॉल टेस्ट की मेजबान कर चुका है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज में इससे पहले 2018 में कोई पिंक बॉल टेस्ट खेला गया था। ब्रिजटाउन में हुए मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया था। उस मैच में श्रीलंका की कप्तानी सुरंगा लकमल ने की थी।