Page Loader
मोहित सूरी की 'सैयारा' की रणनीति का हो गया खुलासा, जानिए क्या है निर्माताओं की योजना 
मोहित सूरी की 'सैयारा' की रणनीति का हो गया खुलासा (तस्वीर: एक्स/@yrf)

मोहित सूरी की 'सैयारा' की रणनीति का हो गया खुलासा, जानिए क्या है निर्माताओं की योजना 

Jul 15, 2025
11:25 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक मोहित सूरी एक रोमांटिक फिल्म दर्शकों के बीच लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'सैयारा' है। उनकी यह फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस जरिए के जरिए अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री अनीत पड्डा के साथ बनी है। अब 'सैयारा' की रणनीति का खुलासा हो गया है। आइए जानें आखिर निर्माताओं की योजना है क्या।

रिपोर्ट

निर्माताओं ने उठाए ये कदम 

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 'सैयारा' के लिए निर्माताओं ने कई बड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने सभी सिनेमाघरों को आवश्यकताओं एक सूची भेजी है, जिसमें कहा गया है कि सुबह 9:30 बजे से पहले फिल्म का कोई शो नहीं होगा। सिनेमाघरों को निर्देश दिया गया है कि वे 18 जुलाई को 6 से ज्यादा शो नहीं चला सकते। हालांकि, यह विशेष निर्देश केवल रिलीज वाले दिन ही लागू होगा। 19 जुलाई से सिनेमाघर जितने चाहें उतने शो चला सकते हैं।

योजना

क्या हैं निर्माताओं की 2 खास रणनीतियां?

युवाओं को थिएटर तक खींचने के लिए यशराज फिल्म्स ने 2 खास रणनीतियां अपनाई हैं। पहली पेशकश के तहत, यदि दर्शक BookMyShow पर 'SAIYAARA' कोड का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें 2 या उससे अधिक टिकटों पर 50% की छूट मिलेगी, जो अधिकतम 200 रुपये तक सीमित होगी। दूसरी योजना के तहत, YRF ने सिनेमाघरों से कहा है कि सुबह 9:30 बजे वाले पहले शो को कॉलेज छात्रों को ध्यान में रखते हुए 'स्पेशल प्राइस' पर रखा जाए।