Page Loader
लॉर्ड्स टेस्ट: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी 
दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

लॉर्ड्स टेस्ट: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी 

Jul 10, 2025
03:05 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम तीसरे टेस्ट मैच के लिए आमने-सामने हैं। लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इस मुकाबले में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। प्रसिद्ध कृष्णा प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।

टीम

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

ऐसी है इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर। ऐसी है भारत की टीम: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह। बुमराह को दूसरे टेस्ट में वर्कलोड के कारण मौका नहीं दिया गया था। आर्चर जोश टंग की जगह आए हैं।

हेड-टू-हेड

इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी 

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 1932 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 138 मुकाबले खेले गए हैं। 36 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत और 52 में हार मिली है। 50 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इंग्लैंड की धरती पर दोनों टीमों ने 69 मैच खेले गए हैं। 10 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 37 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

लॉर्ड्स

लॉर्ड्स में दोनों टीमों का ऐसा रहा है प्रदर्शन 

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 148 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 60 में टीम को जीत मिली है और 38 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के इस मैदान पर 52 मैच ड्रॉ पर भी समाप्त हुए हैं। भारत का लॉर्ड्स के मैदान में खराब प्रदर्शन रहा है। भारत ने इस मैदान पर 19 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 3 मैच जीते हैं और 12 हारे हैं। इसके अलावा 4 मैच ड्रा रहे हैं।

मौसम

ऐसा रहेगा मौसम

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मौसम मिला-जुला रहेगा। 10 और 11 जुलाई को लंदन का तापमान 31 डिग्री तक रहेगा, धूप के साथ हल्की बदली रहेगी। 12 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम होगा। 13 और 14 जुलाई को भी तापमान 31 डिग्री तक जाएगा और हल्के बादल छाए रहेंगे। मैच के सभी दिन बारिश की आशंका नहीं है, ऐसे में पूरे 5 दिन खेल संभव है। अन्य मैदान से ज्यादा लॉर्ड्स में गर्मी ज्यादा रहने वाली है।