Page Loader
मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में हासिल की 6 सफलताएं, 400 विकेट पूरे किए
स्टार्क ने पूरे किए 400 टेस्ट विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में हासिल की 6 सफलताएं, 400 विकेट पूरे किए

Jul 15, 2025
09:00 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 176 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया। पिंक बॉल से खेले गए किंग्स्टन टेस्ट में जीत के लिए मिले 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 27 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को समेटने में मिचेल स्टार्क की अहम भूमिका (6/9) रही। उन्होंने अपने 400 टेस्ट विकेट भी पूरे किए।

गेंदबाजी 

घातक रही स्टार्क की गेंदबाजी 

स्टार्क ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 32 रन देते हुए सिर्फ 1 विकेट लिया था। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 7.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 9 रन देते हुए 6 विकेट लिए। किंग्स्टन के सबीना पार्क स्टेडियम में उन्होंने दूसरी पारी में मिकाइल लुइस, जॉन कैंपबेल, केवलन एंडरसन, ब्रैंडन किंग, शाई होप और जेडन सील्स के विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 16वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल रहा।

रिकॉर्ड 

सबसे तेज 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने स्टार्क 

स्टार्क ने सिर्फ 15 गेंदों में 5 विकेट हासिल किया। वह गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के एर्नी तोशैक, बोलैंड और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि तोशैक ने 1947 में भारत के खिलाफ टेस्ट में सिर्फ 19 गेंदों में 5 विकेट लिए थे। वहीं, ब्रॉड (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015) और बोलैंड (बनाम इंग्लैंड, 2021) भी 19 गेंदों में ऐसा कर चुके हैं।

400 टेस्ट विकेट 

400 टेस्ट विकेट वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई 

स्टार्क टेस्ट में 400 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बने। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में उनसे ज्यादा विकेट वॉर्न, मैक्ग्रा और नाथन लियोन ही ले चुके हैं। बता दें कि वॉर्न ऑस्ट्रेलिया से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 145 मैचों में 25.41 की औसत के साथ 708 विकेट लिए थे। मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट में 21.64 की औसत से 563 विकेट और लियोन ने 30.14 की औसत से 562 विकेट लिए थे।

जानकारी

पिंक बॉल टेस्ट में 5वां 5 विकेट हॉल 

स्टार्क ने पिंक बॉल टेस्ट में अपना 5वां 5 विकेट हॉल हासिल किया। उन्होंने 14 डे-नाइट टेस्ट में सर्वाधिक 80 विकेट लिए हैं। उनके बाद ट्रेंट बोल्ट, अक्षर पटेल, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती ऑस्ट्रेलियाई टीम 

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 225 रन बनाए, जिसके जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 143 रन पर ही सिमट गई। बढ़त हासिल करने वाली कंगारू टीम दूसरी पारी में सिर्फ 121 रन ही बना सकी। आखिर में जीत के लिए मिले 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम सिर्फ 14.3 ओवर में ही ढेर हुई। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट और स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक ली।