Page Loader
पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वोच्च पारी खेलने वाले बल्लेबाज
पिंक बॉल से तिहरा शतक जड़ चुके हैं वार्नर (तस्वीर: एक्स/@ICC)

पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वोच्च पारी खेलने वाले बल्लेबाज

Jul 10, 2025
03:33 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 12 जुलाई से सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। यह डे-नाइट टेस्ट मैच 13 जुलाई से किंग्स्टन के सबीना पार्क में शुरू होगा। अब तक ऑस्ट्रेलिया ने कुल 13 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 12 जीते हैं और 1 में हार झेली है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की ओर से पिंक बॉल टेस्ट में खेली गई सर्वोच्च पारियों के बारे में जानते हैं।

#1 

डेविड वार्नर (335 रन बनाम पाकिस्तान, 2019)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने नवंबर 2019 में एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाबाद 335 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा सिर्फ अजहर अली ने पिंक बॉल से तिहरा शतक लगाया है। पिंक बॉल टेस्ट मैचों में वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 9 डे-नाइट टेस्ट की 17 पारियों में 47.06 की औसत से 753 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने एक तिहरा शतक और एक ही अर्धशतक लगाया था।

#2

ट्रेविस हेड (175 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2022)

ट्रेविस हेड को पिंक बॉल टेस्ट में बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 219 गेंदों का सामना करते हुए 175 रन बनाए थे। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 20 चौके लगाए थे। वह रन आउट हुए थे और अपने दोहरे शतक से चूक गए थे। दिलचस्प रूप से पिंक बॉल से खेलते हुए हेड 3 शतक अपने नाम कर चुके हैं।

#3 

मार्नस लाबुशेन (163 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2022)

जिस मुकाबले में हेड ने 175 रन बनाए थे, उसी मैच में मार्नस लाबुशेन ने 163 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके लगाए थे। लाबुशेन ने हेड के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 297 रन की साझेदारी की थी और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 511/7 के स्कोर पर घोषित की थी। आखिर में ऑस्ट्रेलिया ने वो मैच 419 रन से जीता था।

#4

उस्मान ख्वाजा (145 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2016)

उस्मान ख्वाजा ने 2016 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विरुद्ध एडिलेड टेस्ट में अपनी पहली पारी में 12 चौकों की मदद से 145 रन बनाए थे। उनके शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 रन बनाए थे। ख्वाजा अपनी दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे। आखिर में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 127 रन का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।