LOADING...
WTC 2023-25, फाइनल: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिमटी, दक्षिण अफ्रीका को मिला 282 रन का लक्ष्य
एनगिडी ने चटकाए 3 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

WTC 2023-25, फाइनल: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिमटी, दक्षिण अफ्रीका को मिला 282 रन का लक्ष्य

Jun 13, 2025
05:00 pm

क्या है खबर?

इस समय खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 207 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर 74 रन की बढ़त हासिल करने वाली कंगारू टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सामने जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने अर्धशतक (58*) लगाया। आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

मिचेल स्टार्क ने खेली संघर्षपूर्ण पारी 

कल के स्कोर 144/8 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को आज 148 के स्कोर पर अपना नौवां झटका लगा। पुछल्ले बल्लेबाज नाथन लियोन सिर्फ 2 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार बने। वहीं मिचेल स्टार्क ने निचले क्रम में बल्ले से उपयोगी योगदान दिया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। वह 58 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन के पहले सत्र के दौरान सिमट गई।

जानकारी

स्टार्क ने हेजलवुड के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी 

जोश हेजलवुड और स्टार्क ने मिलकर 10वें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। यह ICC टूर्नामेंट के फाइनल में 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। हेजलवुड 17 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए।

खराब शुरुआत 

ऑस्ट्रेलिया की रही थी खराब शुरुआत 

मैच के दूसरे दिन के दौरान, पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में भी निराश किया और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, पहली पारी में 4 रन बनाने वाले कैमरून ग्रीन दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे। मार्नस लाबुशेन 22 रन बनाकर और स्टीव स्मिथ 13 रन बनाकर आउट हुए। अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 48 रन के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवाए थे।

कैरी 

एलेक्स कैरी बने थे संकटमोचक

शीर्षक्रम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा था। एक समय कंगारू टीम ने 73 रन के स्कोर तक अपने 7 विकेट खो दिए थे। इसके बाद कैरी और स्टार्क ने मिलकर पारी को संभाला। इस जोड़ी ने 8वें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कैरी 43 रन बनाकर आउट हुए थे। उनकी पारी का अंत रबाडा ने ही किया।

गेंदबाजी 

ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी 

दक्षिण अफ्रीका से कगिसो रबाडा ने घातक गेंदबाजी की। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले रबाडा ने दूसरी पारी में 4 सफलताएं हासिल की। लुंगी एनगिडी ने भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान कोई विकेट नहीं लिया था। वियान मुल्डर, एडेन मार्करम और मार्को येंसन के खाते में 1-1 विकेट आए। केशव महाराज कोई सफलता नहीं हासिल कर सके।