Page Loader
मिचेल स्टार्क और ट्रेंट बोल्ट के आंकड़ों का तुलनात्मक विवरण

मिचेल स्टार्क और ट्रेंट बोल्ट के आंकड़ों का तुलनात्मक विवरण

लेखन Neeraj Pandey
Jul 02, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को वर्तमान समय का सबसे तेज सीम गेंदबाज माना जाता है। तीनों फॉर्मेट में उन्होंने अपने खूंखार स्पेल के साथ दिग्गज से दिग्गज टीमों को परेशान किया है। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन सफलता हासिल की है और किवी टीम के गेंदबाजी आक्रमण की मजबूत कड़ी हैं। आइए जानते हैं दोनों गेंदबाजों का तुलनात्मक विवरण।

स्टार्क का करियर

ऐसा रहा है स्टार्क का इंटरनेशनल करियर

2010 में भारत के दौरे पर कई ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर थे और उसी समय स्टार्क को इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला। अब तक एक दशक के हो चुके करियर में स्टार्क ने 179 मैचों में 465 विकेट हासिल किए हैं। इंटरनेशनल करियर में स्टार्क ने 20 बार पारी में पांच या उससे ज़्यादा और दो बार मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं।

बोल्ट का करियर

बोल्ट का इंटरनेशनल करियर

बोल्ट ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबर्ट टेस्ट के साथ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। जल्द ही उन्हें लिमिटेड ओवर्स में भी आजमाया गया और वह वहां भी काफी सफल रहे। गौरतलब है कि बोल्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टार्क से पांच विकेट ज़्यादा हासिल किए हैं। बोल्ट अब तक 184 मैचों में 470 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 13 बार पारी में पांच या उससे ज़्यादा और एक बार मैच में 10 विकेट हासिल किया है।

ICC टूर्नामेंट्स

ICC टूर्नामेंट्स में दोनों का रिकॉर्ड

ICC टूर्नामेंट्स (विश्वकप, चैंपियन्स ट्रॉफी और टी-20 विश्वकप) में प्रदर्शन की बात करें तो स्टार्क ने अदभुत प्रदर्शन किया है। उन्होंने 32 मैचों में 17.77 की बेहतरीन औसत के साथ 70 विकेट लिए हैं। इनमें से 55 विकेट केवल 50 ओवर के विश्वकप और चैंपियन्स ट्रॉफी में आए हैं। स्टार्क 2015 और 2019 क्रिकेट विश्वकप में लगातार सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। बोल्ट ने 22.32 की औसत के साथ 46 विकेट हासिल किए हैं।

अवे टेस्ट

घर से बाहर टेस्ट में प्रदर्शन

घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में दोनों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। बोल्ट को इस मामले में अच्छी बढ़त मिली है और उन्होंने घर से बाहर 102 विकेट हासिल किए हैं। दूसरी ओर स्टार्क ने घर से बाहर 26.98 की औसत के साथ 88 विकेट हासिल किए हैं। बोल्ट ने एशिया में भी 50 विकेट हासिल किए हैं, लेकिन स्टार्क एशिया में 37 विकेट ही ले सके हैं।

गेंदबाजी में समानताएं

दोनों की गेंदबाजी में मौजूद समानताएं

विकेटों की संख्या में काफी समान लगने के अलावा भी स्टार्क और बोल्ट में काफी समानताएं हैं। भले ही नई गेंद के साथ स्विंग हासिल करना उनकी कला है, लेकिन पुरानी गेंद के खुरदुरे हो जाने पर वे और भी खतरनाक हो जाते हैं। इन सबके अलावा दोनों ही गेंदबाजों के पास सटीक यॉर्कर फेंकने की क्षमता है। दोनों ही क्रिकेट की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे।