जल्द खत्म होगा क्रिकेट पर लगा ब्रेक, वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने जारी किया टेस्ट शेड्यूल
कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर दो महीने से ज़्यादा के समय से लगा ब्रेक जल्द ही खत्म हो सकता है। अपने क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग पर बुलाने के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ की तैयारी भी शुरु कर दी है। ECB ने अब सीरीज़ का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, लेकिन उन्हें सरकार की अनुमति की प्रतिक्षा है।
यह प्रस्तावित शेड्यूल, सरकार की अनुमति मिलना जरूरी- एलवर्थी
ECB के डॉयरेक्टर ऑफ इवेंट्स स्टीव एलवर्थी ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य सभी शेयरधारकों, खिलाड़ियों, मैच ऑफिशियल और अन्य सभी लोगों की सुरक्षा करना है। उन्होंने आगे कहा, "हम सरकार और अपनी मेडिकल टीम के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं और वे इस घड़ी में काफी मददगार रहे हैं। यह शेड्यूल हमारे द्वारा प्रस्तावित किया गया है जिसके लिए सरकार की अनुमति मिलनी जरूरी है।"
आठ जुलाई से शुरु होगी टेस्ट सीरीज़
ECB द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार सीरीज़ का पहला टेस्ट 8-12 जुलाई तक एजेस बाउल में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 16-20 जुलाई और तीसरा टेस्ट 24-28 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। सीरीज़ के सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे और इसके लिए सरकार की अनुमति मिलनी अभी बाकी है। इंटरनेशनल स्टेडियमों को मैच होस्ट करने के लिए आवेदन देने को कहा गया था और चार स्टेडियमों ने इसमें रुचि दिखाई दी थी।
इस तरह आयोजित होगी सीरीज़
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम नौ जून को इंग्लैंड पहुंचेगी और फिर क्वारंटाइन और ट्रेनिंग के लिए वे ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचेंगे। पहले टेस्ट के लिए जाने से पहले तीन हफ्तों तक यही उनका ठिकाना होगा। सीरीज़ के मैच होस्ट करने वाले स्टेडियमों को बॉयो-सिक्योरिटी, मेडिकल स्क्रीनिंग और टेस्टिंग तथा सोशल डिस्टेंसिंग को सुचारू रूप से लागू करना होगा। खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम या फिर उसके एकमद करीब में ही रुकने का प्रबंध किया जाएगा।
सीरीज़ के लिए तैयार हैं दोनों बोर्ड, ICC जारी कर चुकी है गाइडलाइन
क्रिकेट की वापसी के लिए ICC ने अपनी गाइडलाइन पहले ही जारी कर दी है जिसमें खिलाड़ियों को क्रिकेट की वापसी पर करने वाले कामों के बारे में बताया गया है। ECB जहां लगातार वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ खेलने को तैयार थी तो वहीं वेस्टइंडीज ने भी अपनी रुचि जाहिर की है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड भी खिलाड़ियों को भेजने की अनुमति दे दी है और उन्हें भी अपनी सरकार के आदेश का इंतजार है।