न्यूजीलैंड के स्पिनर्स का शर्मनाक प्रदर्शन, 607 दिनों में नहीं ले सके एक भी विकेट
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट बे ओवल में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को 353 रनों पर ऑलआउट किया।
न्यूजीलैंड के लिए सभी तेज़ गेंदबाज़ों ने मिलकर 10 विकेट लिए और स्पिनर्स को एक भी विकेट नहीं मिला। टिम साउथी को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले।
इसके साथ ही न्यूजीलैंड के स्पिनर्स के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
शर्मनाक रिकॉर्ड
पिछले 607 दिनों में एक भी विकेट नहीं ले सके कीवी स्पिनर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड के स्पिनर्स टेस्ट क्रिकेट की पिछली 11 पारियों में घर पर खेलते हुए एक भी विकेट नहीं ले सके हैं।
अगर दिनों की बात करें, तो पिछले 607 दिनों में कीवी स्पिनर्स को टेस्ट क्रिकेट में अपने घर पर खेलते हुए एक भी सफलता नहीं मिली है।
इस बीच न्यूजीलैंड के सभी स्पिनर्स ने मिलकर 88 ओवर गेंदबाज़ी की है और बिना कोई विकेट लिए 264 रन दिए हैं।
नाम
इन स्पिनर्स ने नहीं लिया एक भी विकेट
पिछले 607 दिनों में न्यूजीलैंड के लिए घर पर खेलते हुए एजाज़ पटेल ने 43 ओवर, टोड एस्टेल ने 20 ओवर, ईश सोढ़ी ने 16 ओवर, मिचेल सैंट्नर ने छह ओवर, केन विलियमसन ने दो ओवर और जीत रावल ने एक ओवर गेंदबाज़ी की है।
एक तरफ जहां पिछली 11 पारियों में स्पिनर्स को एक भी सफलता नहीं मिली, वहीं तेज़ गेंदबाज़ों ने कुल 101 विकेट लिए हैं।
इस बीच सबसे ज्यादा विकेट ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी ने लिए।
जानकारी
पिछली 11 टेस्ट पारियों में इन तेज़ गेंदबाज़ों ने लिए इतने विकेट
पिछली 11 टेस्ट पारियों में घर पर खेलते हुए कीवी तेज़ गेंदबाज़ों में ट्रेंट बोल्ट ने 31, टिम साउथी ने 31, नील वागनर ने 27, कॉलिन डि ग्रांडहोम ने 10 और मैट हेनरी ने दो विकेट लिए हैं।
रिकॉर्ड्स
पहले टेस्ट में बने अन्य रिकॉर्ड्स पर एक नज़र
बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 91 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही स्टोक्स (718) इस साल टेस्ट में 700+ रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए।
जो डेनली ने 74 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही डेनली इस साल टेस्ट में 500+ रन बनाने वाले चौथे इंग्लिश बल्लेबाज़ बने।
43 रनों की पारी खेलने वाले जोस बटलर टेस्ट में इंग्लैंड के लिए 2,000+ रन बनाने वाले 58वें बल्लेबाज़ बने।
लेखा-जोखा
तीसरे दिन मैच में अपनी पकड़ मज़बूत बना सकता है इंग्लैंड
पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड 353 रनों पर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 91 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए टीम साउथी ने चार और नील वागनर ने तीन विकेट लिए। वहीं ग्रैंडहोम को दो विकेट मिले।
इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड के लिए सैम कर्रन ने दो विकेट लिए। वहीं लीच और स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला।