कोरोना ब्रेक के कारण 1-2 साल बढ़ सकता है मेरा करियर- जेम्स एंडरसन
कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर लगी रोक ने दुनिया के हर क्रिकेटर को परेशान किया है, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इसे अपने लिए अच्छा मानते हैं। 37 वर्षीय एंडरसन का कहना है कि कोरोना के कारण लगा क्रिकेट पर यह ब्रेक उनके करियर को दो साल बढ़ा सकता है। बता दें कि मार्च में श्रीलंका दौरे को बीच में ही स्थगित करने के बाद लगभग दो महीने बाद इंग्लैंड के क्रिकेटर ट्रेनिंग पर लौच चुके हैं।
ट्रेनिंग पर लौटने का लुत्फ ले रहे हैं एंडरसन
जनवरी में ही चोटिल होने के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले एंडरसन ने द टेलेंडर पोडकास्ट पर कहा कि यह ब्रेक उनके करियर में एक या दो साल जोड़ने का काम कर सकता है। उन्होंने आगे कहा, "मैं ट्रेनिंग पर लौटने का लुत्फ ले रहा हूं। भले ही बहुत कम लोगों के मौजूद रहने पर केवल नेट्स पर गेंदबाजी करने का मौका मिल रहा है, लेकिन क्रिकेट खेलने के लिए वापसी होना अच्छी बात है।"
लगातार चोटों से परेशान रहे हैं एंडरसन
विकेट लेने के मामले में भले ही एंडरसन का करियर शानदार रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में वह चोट से काफी परेशान रहे हैं। एशेज 2019 के पहले टेस्ट के पहले दिन ही चोटिल होने वाले एंडरसन को एशेज से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज़ में नौ विकेट लेने के बाद बीच सीरीज़ में ही चोटिल होकर स्वदेश लौट आए थे।
600 विकेट लेने पर होंगी एंडरसन की निगाहें
एंडरसन ने 151 टेस्ट मैचों में 584 विकेट अपने नाम किए हैं और वह चौथे सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के साथ क्रिकेट की वापसी की तैयारी कर रहा है और एंडरसन का लक्ष्य 600 विकेट पूरे करने का होगा। एंडरसन से ज़्यादा टेस्ट विकेट अनिल कुंबले (619), शेन वॉर्न (708) और मुथैय्या मुरलीधरन (800) ने लिए हैं। फिलहाल कुंबले उनके निशाने पर होंगे।
2015 से एंडरसन ने नहीं खेला है वनडे क्रिकेट
टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए एंडरसन ने 2015 विश्वकप के बाद से वनडे क्रिकेट नहीं खेली है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 194 मैचों में 269 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट और वनडे दोनों में इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले एंडरसन टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन इंग्लैंड के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने IPL में हिस्सा नहीं लिया है।