LOADING...
IPL में वापसी करना चाहते हैं श्रीसंत, ले रहे हैं NBA के मशहूर ट्रेनर की मदद

IPL में वापसी करना चाहते हैं श्रीसंत, ले रहे हैं NBA के मशहूर ट्रेनर की मदद

लेखन Neeraj Pandey
Jun 22, 2020
04:55 pm

क्या है खबर?

2013 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) स्पॉट-फिक्सिंग प्रकरण में सात साल का बैन झेल रहे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का बैन सितंबर में समाप्त हो रहा है। बैन समाप्त होने से पहले ही उन्हें 2020-21 रणजी सीजन के लिए संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। हालांकि, श्रीसंत का कहना है कि IPL से ही वह बाहर हुए थे और उनका लक्ष्य एक बार फिर IPL में वापसी करने का है।

वापसी की तैयारी

हफ्ते में तीन दिन ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं श्रीसंत

वापसी को लेकर काफी तेजी के साथ तैयारी कर रहे श्रीसंत NBA के मशहूर फिजिकल और माइंड ट्रेनर कोच टिम ग्रोवर के साथ ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं। उन्होंने PTI को बताया, "मैं हफ्ते में तीन दिन सुबह 05:30 से 08:30 बजे तक तीन घंटे ग्रोवर की ऑनलाइन क्लास लेता हूं। दोपहर 1:30 से शाम 06:00 बजे तक मैं एर्नाकुलम में केरला के अंडर-23 और रणजी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करता हूं।"

बयान

हफ्ते में छह दिन कर रहा हूं तीन घंटे गेंदबाजी- श्रीसंत

श्रीसंत ने आगे कहा, "हफ्ते में छह दिन मैं तीन घंटों तक गेंदबाजी कर रहा हूं। पहले दो घंटे लाल गेंद और आखिरी घंटे में सफेद गेंद से। रोजाना लगभग 12 ओवर फेंककर मैं स्टैमिना बना रहा हूं।"

Advertisement

आजीवन बैन

पिछले साल आजीवन बैन से मुक्त हुए थे श्रीसंत

2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) स्पॉट-फिक्सिंग में तीन खिलाड़ियों पर आजीवन बैन लगा था जिसमें श्रीसंत भी शामिल थे। श्रीसंत पर आरोप लगे थे कि उन्होंने सट्टेबाजों से पैसे लिए थे और अपनी रुमाल ने उन्हें संकेत दिया था। अदालत का दरवाजा खटखटाने पर श्रीसंत को पिछले साल अगस्त में राहत मिली थी जब जस्टिस डीके जैन ने उनके प्रतिबंध को सात साल का कर दिया था।

Advertisement

IPL

IPL में जरूर दूंगा अपना नाम, भरोसा है कि दोबारा खेलूंगा-श्रीसंत

श्रीसंत का कहना है कि उन पर शक करने वाले लोगों को गलत साबित करने के लिए IPL सही प्लेटफॉर्म होगा। उन्होंने कहा, "यदि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा तो मैं अपना नाम नीलामी में जरूर दूंगा और मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा ही। कई टीमें होंगी जिन्हें मुझमें इंट्रेस्ट होगा और मैंने खुद से हमेशा कहा है कि मैं दोबारा IPL खेलूंगा।" श्रीसंत ने यह भी कहा कि उन्हें जहां से फेंका गया वहां वापसी जरूर करना चाहेंगे।

रणजी वापसी

केरला के रणजी संभावितों में है श्रीसंत का नाम

बीते हफ्ते केरला क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने उन्हें केरल की रणजी टीम के संभावितों में शामिल किया था। उन्हें टीम में वापस आने के लिए अपनी फिटनेस साबित करनी होगी और कोच टीनो योहानन भी उन्हें लेकर काफी उत्सुक हैं। श्रीसंत ने कहा, "मैं यह मौका देने के लिए KCA का आभारी हूं। मैं अपनी फिटनेस साबित करके खेल में वापसी करूंगा। यह सभी विवादों के आराम लेने का समय है।"

Advertisement