IPL 2020: दिल्ली छोड़ मुंबई में शामिल हुए ट्रेंट बोल्ट, राजस्थान गए पंजाब के अंकित राजपूत
क्या है खबर?
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीज़न का बिगुल बज गया है। इस लीग के 13वें सीज़न के आगाज़ में पांच महीने से ज्यादा का वक्त है, लेकिन फ्रेंचाइज़ियों ने इसकी तैयारी अभी से शुरु कर दी है।
ताज़ा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट अब मुबंई इंडियंस के लिए खेलते दिखेंगे। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के अंकित राजपूत को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।
ट्रांसफर विंडो
ट्रांसफर विंडो के तहत दिल्ली से मुंबई गए ट्रेंट बोल्ट
इंडियन प्रीमियर लीग की मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आगामी सीजन के लिए अपने साथ जोड़ने की घोषणा बुधवार को की।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के ऑलराउंडर शरफेन रदरफोर्ड को भी ट्रांसफर विंडो के तहत अपनी टीम में शामिल किया था।
दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने बोल्ट को मुंबई के साथ अगले सीजन में खेलने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं।
प्रदर्शन
IPL 2018 में बोल्ट ने दिल्ली के लिए किया था शानदार प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रेंट बोल्ट को IPL 2018 की नीलामी में 2.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। न्यूजीलैंड के इस तेज़ गेंदबाज़ ने IPL 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था।
बोल्ट ने IPL 2018 के 14 मैचों में 18 विकेट लिए थे। हालांकि, IPL 2019 में बोल्ट को ज्यादा मौके नहीं मिले और वह पांच मैचों में सिर्फ पांच विकेट ही ले सके।
बोल्ट के नाम IPL के 33 मैचों में 38 विकेट हैं।
अदला-बदली
राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए किंग्स इलेवन पंजाब के अंकित राजपूत
IPL के पिछले दो सीज़न में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़ी समस्या उनकी तेज़ गेंदबाज़ी रही है। अपनी इसी कमज़ोरी को देखते हुए राजस्थान ने आगामी सीज़न के लिए पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ अंकित राजपूत को ट्रांसफर विंडो के तहत अपनी टीम में शामिल किया है।
घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले अंकित अपनी गति और सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं। टी-20 फॉर्मेट के 70 मैचों में अंकित के नाम 92 विकेट हैं।
रिकॉर्ड
IPL में पांच विकेट लेने वाले इकलौते अनकैप्ड गेंदबाज़ हैं अंकित राजपूत
राइट आर्म तेज़ गेंदबाज़ अंकित राजपूत इकलौते ऐसे अनकैप्ड गेंदबाज़ जिन्होंने IPL में पांच विकेट लिए हैं। अंकित ने IPL 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह कारनामा किया था।
हालांकि, IPL 2018 के आठ मैचों में अंकित सिर्फ 11 विकेट ही ले सके थे। इसके बाद IPL 2019 में अंकित को ज्यादा मौके नहीं मिले और वह चार मैचों में तीन विकेट ही ले सके।
IPL के 23 मैचों में अंकित के नाम 22 विकेट हैं।
नियम
14 नवंबर तक खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती हैं टीमें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीमें 14 नवंबर तक ही ट्रांसफर विंडो नियम का इस्तेमाल कर खिलाड़ियों की अदला-बदला कर सकती है।
इसके बाद 19 दिसंबर को कोलकाता में IPL 2020 की नीलामी का आयोजन होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, IPL के 13वें सीज़न का आगाज़ अगले साल अप्रैल की शुरुआत में होने की संभावना है।
इस सीज़न की नीलामी में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है।