2027 एशियन कप: होस्टिंग के लिए बिड करने वाले पांच देशों में भारत भी शामिल
एशियन फुटबॉल फेडरेशन (AFC) ने खुलासा किया है कि 2027 एशियन कप को होस्ट करने के लिए बिड करने वाले पांच देशों में भारत भी शामिल है। एशिया के प्रीमियर फुटबॉल टूर्नामेंट को होस्ट करने के लिए बिड करने वाले अन्य देश ईरान, कतर, सउदी अरब और उजबेकिस्तान हैं। एशियन कप के 19वें संस्करण के होस्ट के नाम का खुलासा AFC 2021 में करेगी। आइए जानते हैं पूरी खबर।
बिड करने वाले मेंबर एसोसिएशन के साथ काम करेगा AFC
AFC ने अपने बयान में कहा है कि वे अब बिड करने वाले सभी मेंबर एसोसिएशन से आवश्यक चीजों को लेकर बात करेंगे। बयान में कहा गया, "AFC अब बिड करने वाले सभी मेंबर एसोसिएशन के साथ काम करेगी और उनसे बिडिंग प्रोसेस के हिसाब से आवश्यक कागजात तैयार रखने और पेश करने को कहा जाएगा जिसके बाद 2021 में एशियन कप के 19वें संस्करण के होस्ट का नाम बताया जाएगा।"
सपोर्ट दिखाने के लिए AFC प्रेसीडेंट ने कहा शुक्रिया
AFC प्रेसीडेंट शेख सलमान बिन एब्राहिम अल खलीफा ने एशियन कप में अपना इंट्रेस्ट दिखाने के लिए सभी पांच मेंबर एसोसिएशन को धन्यवाद कहा है। बिडिंग प्रोसेस के लिए उन्होंने सबको शुभकामनाएं भी दी हैं।
बिड करने वाले देशों के अहम जानकारी
वर्तमान चैंपियन कतर ने 1988 और 2011 में टूर्नामेंट को होस्ट किया था। एशियन फुटबॉल के इतिहास में ईरान इकलौता देश है जिसने 1968 और 1976 में इस खिताब को दो बार अपने घर में जीता था। तीन बार चैंपियन बन चुकी सउदी अरब के साथ ही भारत और उजबेकिस्तान भी पहली बार अपने देश में एशियन कप का आयोजन करने की कोशिश कर रहे हैं।
2022 विमेंस एशियन कप होस्ट करेगा भारत
हाल ही में AFC ने भारत को 2022 विमेंस एशियन कप होस्ट करने का अधिकार दिया है। 1979 से यह पहला मौका है जब भारत विमेंस एशियन कप होस्ट करेगा। इस बात की उम्मीद की जा रही है कि टूर्नामेंट को साल के दूसरे हाफ में खेला जाएगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) प्रेसीडेंट प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "मैं AFC को शुक्रिया कहना चाहूंगा कि उन्होंने हमें 2022 विमेंस एशियन कप होस्ट करने लायक समझा।"