पांच गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट मैच में की है बल्लेबाजी में ओपनिंग
टेस्ट क्रिकेट में टीमों को अपनी स्किल के अलावा दिमाग और गेम-प्लानिंग की भी काफी जरूरत होती है। कई बार देखा जाता है कि दिन का खेल समाप्त होने के समय बल्लेबाजों को बचाने के लिए टीमें गेंदबाजों को बल्लेबाजी के लिए भेज देती हैं। यदि किसी गेंदबाज को ओपनिंग करने के लिए भेज दिया जाए तो यह काफी आश्चर्यजनक होगा। एक नजर ऐसे ही पांच मौकों पर जब गेंदबाजों से टीमों ने ओपनिंग कराई है।
डेब्यू सीरीज़ में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने की ओपनिंग
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अजीम हफीज ने 1983-84 में पाकिस्तान के भारत दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था। सीरीज़ के आखिरी मैच में उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी में ओपनिंग करते हुए 18 रन बनाए थे। हफीज ने पहली पारी में चार विकेट लेकर भारत को 245 पर समेटा था तो वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने एक विकेट लिया था। यह मैच ड्रॉ रहा था।
जब दो गेंदबाजों ने की न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत
फरवरी 1990 में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 459 का स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम पहली पारी में 164 पर सिमट गई और फिर फॉलो-आन खेलते हुए वे दूसरी पारी में 296 रन ही बना सके। जीत के लिए दो रनों की जरूरत होने पर न्यूजीलैंड ने डैनी मॉरिशन और मार्टिन स्नेडन को बल्लेबाजी के लिए भेजा और 10 विकेट से मैच जीत लिया।
डेब्यू मैच में भारतीय तेज गेंदबाज ने की ओपनिंग
दिसंबर 2001 में मोहाली में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहली पारी में 238 पर समेट दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए और मजबूत बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में फिर इंग्लैंड 235 के स्कोर पर सिमट गया और भारत को पांच रन का लक्ष्य मिला। भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने डेब्यू टेस्ट खेल रहे इकबाल सिद्दकी को दीपदास गुप्ता के साथ ओपनिंग करने भेजा। यह इकबाल के करियर का इकलौता टेस्ट साबित हुआ।
बल्लेबाज को बचाने के लिए इंग्लैंड ने गेंदबाज से कराई ओपनिंग
नवंबर 2018 में श्रीलंका दौरे पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड ने अपने ओपनर केटोन जेनिंग्स को बचाने के लिए जेक लीच से ओपनिंग करा दी थी। दरअसल दूसरे दिन का खेल खत्म होने में एक ओवर बाकी थी और इसी कारण लीच को ओपनिंग के लिए भेजा गया। लीच ने उस ओवर की सभी छह गेंदें खेली और तीसरे दिन के दूसरे ओवर में एक रन बनाकर आउट हुए।