सचिन तेंदुलकर ने कहा- बाउंड्री के आधार पर नहीं होनी चाहिए जीत, बताया एक अन्य विकल्प
क्या है खबर?
विश्व कप 2019 का फाइनल भले ही इंग्लैंड ने जीत लिया, लेकिन जिस तरह से उन्हें जीत मिली उसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।
मुकाबला टाई रहने के बाद सुपर ओवर कराया गया और सुपर ओवर भी टाई रहा, जिसके बाद इंग्लैंड को ज़्यादा बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बाउंड्री की बजाय एक अन्य विकल्प बताया है जिससे विजेता का निर्णय लिया जा सकता है।
सुझाव
बाउंड्री के बजाय होना चाहिए एक और सुपर ओवर- सचिन
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि विजेता का चुनाव बाउंड्री के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए।
मास्टर ब्लास्टर ने कहा, "दोनों टीमों की बाउंड्री गिनने की बजाय एक और सुपर ओवर कराया जाना चाहिए। केवल विश्व कप फाइनल में ही नहीं बल्कि हर मैच में क्योंकि हर मैच महत्वपूर्ण होता है। जैसे फुटबॉल में मैच अतिरिक्त समय में जाता है तो और किसी चीज का मतलब नहीं रहता।"
इंग्लैंड की जीत
सुपर ओवर टाई रहने पर बाउंड्री के आधार पर जीता इंग्लैंड
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 15 रन बनाए थे और जवाब में न्यूजीलैंड भी 15 रन ही बना सका।
मुकाबला सुपर ओवर में भी टाई रहने के बाद विजेता की घोषणा बाउंड्री के आधार पर हुई।
न्यूजीलैंड मे सुपर ओवर को मिलाकर मैच में कुल 17 बाउंड्री लगाई थी। इंग्लैंड ने 50 ओवरों में ही 24 बाउंड्री लगा दी थी और सुपर ओवर में भी उन्होंने दो बाउंड्री लगाई।
आलोचना
बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को जीत देने के निर्णय की एक्सपर्ट्स ने की थी आलोचना
जैसे ही इंग्लैंड को बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित कियाा गया ट्विटर पर इस नियम की आलोचना करने वालों की बाढ़ आ गई।
गौतम गंभीर, मोहम्मद कैफ, ब्रेट ली, स्कॉट स्टाइरिस समेत तमाम पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर्स ने इस नियम को घटिया बताया था।
ज़्यादातर खिलाड़ियों का मानना था कि बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित करने से अच्छा था दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाता।
विश्व कप टीम
तेंदुलकर ने बताई विश्व कप की अपनी बेस्ट इलेवन
फिलहाल सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी-अपनी विश्व कप टीमों का ऐलान कर रहे हैं और इसमें ताजा नाम सचिन तेंदुलकर का जुड़ गया है।
सचिन ने अपनी टीम में 5 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है, लेकिन एमएस धोनी को जगह नहीं दी है।
तेंदुलकर की विश्व कप इलेवन: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विराट कोहली, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मिचेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह।