IPL 2020: इन पांच विदेशी तेज़ गेंदबाज़ों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
IPL का अगला संस्करण 29 मार्च से 24 मई के बीच खेला जाएगा। इस साल यह लीग 57 दिनों तक चलेगी। इस लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब इसका 13वां सीज़न खेला जाएगा। भले ही इस लीग के आगाज़ में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त रह गया है, लेकिन सभी टीमों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आइये जानें इस सीज़न में किन पांच विदेशी तेज़ गेंदबाज़ों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी।
नीलामी में सबसे महंगे बिके ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ पैट कमिंस
2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबादज़ पैट कमिंस को IPL 2020 की नीलामी में KKR ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके साथ ही कमिंस IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए। 2019 में कमिंस ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 99 विकेट लिए थे। IPL 2020 में सभी की नज़रें कमिंस के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं। IPL में कमिंस के नाम 17 विकेट हैं।
न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा था, लेकिन नीलामी से पहले दिल्ली ने उन्हें मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड कर लिया था। IPL 2020 में बोल्ट मुंबई के लिए खेलते दिखेंगे। बोल्ट को पिछले साल सिर्फ पांच मैच ही खेलने का मौका मिला था। लेकिन IPL 2018 में बोल्ट ने 14 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे। IPL 2020 में बोल्ट मुबंई के लिए ज़रूर धमाल मचाना चाहेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा ने IPL 2019 में अपने प्रदर्शन से काफी हेडलाइन सेट की थी। पिछले साल रबाडा ने सिर्फ 12 मैचों में 25 विकेट झटके थे। इस लीग के 18 मैचों में रबाडा के नाम 17.93 की औसत से 31 विकेट हैं। रबाडा IPL 2020 में भी अपने इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। 81 टी-20 मैचों में 107 विकेट लेने वाले रबाडा इस बार दिल्ली को अकेले दम इस लीग का खिताब जिता सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन को IPL 2020 की नीलामी में रॉय चैलेंजर्स बैंगलोर ने दो करोड़ रुपये में खरीदा। स्टेन पिछले साल भी इस टीम का हिस्सा थे। लेकिन नीलामी से पहले RCB ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था। IPL 2019 के दो मैचों में चार विकेट लेने वाले स्टेन इस बार अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करना चाहेंगे। IPL के 92 मैचों में स्टेन के नाम 96 विकेट हैं।
वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल
विकेट लेने के बाद अपने खास सेलिब्रेशन के लिए पहचाने जाने वाले वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने IPL 2020 की नीलामी में 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा। कॉटरेल IPL 2020 में पहली बार इस लीग में हिस्सा लेंगे। वेस्टइंडीज़ के लिए 22 टी-20 मैचों में 30 विकेट लेने वाले कॉटरेल IPL 2020 में भी धमाल मचाना चाहेंगे। कॉटरेल IPL 2020 में KXIP के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।