Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम भारत: ट्रेंट बोल्ट का खुलासा, इस रणनीति से किया कोहली को आउट

न्यूजीलैंड बनाम भारत: ट्रेंट बोल्ट का खुलासा, इस रणनीति से किया कोहली को आउट

Feb 24, 2020
03:37 pm

क्या है खबर?

बेसिन रिजर्व में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की इस सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बना ली। इस टेस्ट में भारतीय टीम अपनी दोनों पारियों में 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। तीसरे दिन तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली का विकेट लिया। मैच के बाद बोल्ट ने बताया कि उन्होंने किस तरह कोहली को अपना शिकार बनाया।

बयान

इस रणनीति के साथ बोल्ट ने लिया कोहली का विकेट

बोल्ट ने कोहली के खिलाफ अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा, "कोहली को पसंद है कि हर बॉल उनके बल्ले पर आए। निश्चित तौर पर जब हम चूक करते हैं, तो वह बाउंड्री लगा देते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हम उन्हें रन बनाने से रोकने का प्रयास कर रहे थे। मेरे लिए उनके खिलाफ क्रीज का इस्तेमाल करना और शॉर्ट गेंद फेंकना अच्छी योजना थी, जिससे उनके रन बनाने की गति पर विराम लगाया जाए।"

पहली पारी

पहली पारी में भी सस्ते में आउट हुए थे कोहली

दूसरी पारी में बोल्ट ने बाउंसर गेंद पर ही विकेट के पीछे कोहली को कैच कराया। 43 गेंदो पर 19 रन बनाने वाले कोहली पहली पारी में सिर्फ दो रन ही बना सके थे। पहली पारी में डेब्यू मैन काइल जैमीसन ने कोहली को अपना शिकार बनाया था। कोहली पहली पारी में जैमीसन की उछाल को नहीं समझ सके थे और स्लिप में आउट हुए थे। जैमीसन ने ऑफ-स्टंप के बाहर वाली लाइन पर कोहली को आउट किया था।

प्रदर्शन

न्यूजीलैंड दौरे पर बेहद खराब रहा है कोहली का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ धमाल मचाने वाले कोहली के लिए न्यूजीलैंड दौरा एक भयावह सपना साबित हो रहा है। इस दौरे पर कोहली ने क्रमश: 45, 11, 38, 11, 51, 15, 9, 2 और 19 रनों की पारियां ही खेली हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में कोहली 26.25 की औसत से 105 रन ही बना सके थे। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में कोहली ने 25.00 की औसत से 75 रन बनाए थे।

लेखा-जोखा

पहले टेस्ट में सिर्फ साढ़े तीन दिनों में हारा भारत

वेलिंग्टन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 165 रन ही बना सकी थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 348 रन बनाकर 183 रनों की बढ़त हासिल की थी। इसके जवाब में दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज़ों का फ्लॉप शो जारी रहा और पूरी टीम 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउथी ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए।