
UAE के तीनों मैदानों पर कैसा रहा है टी-20 क्रिकेट? आंकड़ों में जानें हर जरूरी बात
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन UAE में खेला जायेगा।
19 सितंबर से शुरु हो रहे टूर्नामेंट के लीग स्टेज में सबसे अधिक 24 मैच दुबई में खेले जाएंगे। अबु धाबी में 20 तो वहीं शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे।
UAE के इन तीनों मैदानों पर स्पिनर्स को मदद मिलती है।
आइए आंकड़ों के सहारे जानते हैं कि इन मैदानों पर गेंद और बल्ले में कौन भारी पड़ता है।
टीम टोटल
तीनो मैदानों में बने सर्वोच्च और न्यूनतम स्कोर
अबु धाबी और शारजाह में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक केवल एक ही बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बन सका है। वहीं दुबई में सबसे अधिक चार बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बना है।
अबु धाबी का सबसे न्यूनतम स्कोर 66/9, शारजाह का 56 और दुबई का 71 है।
IPL में अबु धाबी में 206/4, दुबई में 184 और शारजाह में 193/3 का सर्वोच्च स्कोर बना है।
सबसे अधिक विकेट
UAE के तीनो मैदानों पर रहा है स्पिनर्स का बोलबाला
अबु धाबी और दुबई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 में से तीन गेंदबाज स्पिनर्स हैं। शारजाह में टॉप-5 की लिस्ट में दो अफगानी स्पिनर्स शामिल हैं।
शारजाह में मोहम्मद नबी ने 12 मैचों में दूसरे सबसे अधिक 10 विकेट लिए हैं। नबी ने दुबई में भी आठ मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
IPL में अबु धाबी में सुनील नरेन और प्रवीण तांबे ने चार ओवरों में 20 रन खर्च करते हुए 4-4 विकेट लिए हैं।
बल्लेबाजी
2016 से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं ज्यादा मैच
UAE के तीनों मैदानों पर स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने ज्यादा मैच जीते हैं।
2016 से अब तक UAE में खेले गए 115 में से 73 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
दुबई में खेले गए 66 में से 42, शारजाह के 40 में से 25 और अबु धाबी के नौ में से छह मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीम जीती है।
इनमें इंटरनेशनल और पाकिस्तान सुपर लीग के मैच शामिल हैं।
बाउंड्री प्रतिशत
कठिन है इन मैदानों पर बाउंड्री से रन बटोरना
जनवरी 2016 से अब तक अबु धाबी में खेले गए मैचों में 49 प्रतिशत रन बाउंड्री से बने हैं और हर आठवीं गेंद पर बाउंड्री आई है।
दुबई में बाउंड्री का प्रतिशत 56.7 और प्रति 6.7 गेंद पर बाउंड्री आई है। शारजाह में 58.5 प्रतिशत रन बाउंड्री से बने हैं और 6.5 गेंद पर बाउंड्री आई है।
इसके उलट भारत में IPL के आठ में से चार मैदानों का बाउंड्री प्रतिशत 60-65 के बीच है।