
IPL: निगेटिव हुई कोरोना पॉजिटिव सदस्यों की रिपोर्ट, 08 सितंबर से कर सकेंगे ट्रेनिंग
क्या है खबर?
लगातार मुश्किलों से जूझ रही चेन्नई सुपरकिंग्स को मंगलवार को एक अच्छी खबर मिली कि उसेके सभी सदस्य कोरोना निगेटिव पाए गए हैं।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते दीपक चहर और रुतुराज गायकवाड़ सहित CSK के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने पीटीआई से इस खबर की पुष्टि की है और बताया है कि सभी को गुरुवार को एक और टेस्ट से गुजरना होगा।
बयान
शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरु कर सकती है CSK
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, विश्वनाथन ने कहा, "सभी 13 लोग कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। उन सभी का गुरुवार को एक और कोराना टेस्ट कराया जाएगा। उम्मीद है कि हम शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरु कर पाएंगे।"
दुबई
21 अगस्त को दुबई पहुंची थी CSK
CSK इकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी तक ट्रेनिंग की शुरुआत नहीं की है।
चेन्नई में छह दिन का कैंप लगाने के बाद टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी और छह दिन के क्वारंटाइन के बाद उन्हें ट्रेनिंग शुरु करनी थी।
हालांकि, 28 अगस्त को 12 और फिर 29 अगस्त को एक और कोरोनवा पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा।
इसी बीच 29 को ही सुरेश रैना भी भारत वापस लौट आए थे।
क्वारंटाइन
14 दिन क्वारंटाइन में रहेंगे पॉजिटिव मिले लोग
विश्वनाथन ने कंफर्म किया है कि जिन 13 लोगों को कोरोना पॉजिटिव गया था वह दूसरे होटल में दो हफ्ते तक क्वारंटाइन रहेंगे।
क्वारंटाइन में अपना समय पूरा करने के बाद उन्हें दो और टेस्ट कराने होंगे।
चहर और गायकवाड़ क्वारंटाइन पूरा करने के बाद दो टेस्ट से गुजरेंगे और दोनो में निगेटिव पाए जाने के बाद ही वे टीम के साथ ट्रेनिंग के लिए लौट सकेंगे।
प्रोटोकॉल
BCCI ने इस प्रकार बनाई है SoP
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा तैयार किए गए स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर (SoP) के मुताबिक UAE के लिए निकलने से 96 घंटे पहले एक पीसीआर टेस्ट और एक वहां पहुंचने के बाद कराया जाना था।
वहां पहुंचने के बाद टीमें छह दिन के क्वारंटाइन में रहने वाली थी।
इसके बाद खिलाड़ियों का पहले, तीसरे और छठे दिन टेस्ट किया जाना था और तीनों में निगेटिव पाए जाने पर उन्हें टीमों से जुड़ने की इजाजत मिलनी थी।
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
UAE पहुंचे न्गीदी और डू प्लेसी
दक्षिण अफ्रीकी स्टार लुंगी न्गीदी और फाफ डू प्लेसी आज UAE पहुंचे हैं और यह CSK के लिए काफी खुशी की बात है।
दोनों खिलाड़ी सीधे छह दिन के क्वारंटाइन में गए हैं और इस दौरान उन्हें तीन कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा।
तीनो टेस्ट में निगेटिव पाए जाने के बाद ये खिलाड़ी 08 सितंबर से टीम के साथ ट्रेनिंग कर सकेंगे।
CSK के कुछ खिलाड़ी अभी कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं।