IPL 2020: आठों टीमों के कोचों, उनके आंकड़ों और अनुभव पर एक नजर
किसी भी टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के लिए एक अच्छी टीम तैयार करने के साथ ही अच्छे कोच भी रखने बहुत जरूरी होते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में टीमें नीलामी में खिलाड़ी खरीदने के साथ ही कोच नियुक्त करने में भी काफी दिमाग लगाती हैं। इस सीजन सात टीमों के कोच विदेशी और एक टीम के कोच भारतीय है। एक नजर डालते हैं सभी टीमों के कोचों, उनके आंकड़ों और अनुभवों पर।
CSK के सभी सीजन में कोच रहे हैं फ्लेमिंग
न्यूजीलैंड के सबसे सफल कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने 111 टेस्ट में 7,172 और 280 वनडे में 8,037 रन बनाए हैं। 2009 में वह चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कोच बने थे और 2016 तथा 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के कोच रहे। CSK ने अब तक अपने सभी सीजन फ्लेमिंग की कोचिंग में ही खेले हैं और टीम काफी सफल भी रही है। फ्लेमिंग ने पहले सीजन में 10 IPL मैच खेलते हुए 196 रन भी बनाए हैं।
पिछले सीजन से RCB के कोच हैं कैटिच
ऑस्ट्रेलिया के लिए 56 टेस्ट में 4,188 और 45 वनडे में 1,324 रन बनाने वाले साइमन कैटिच को 2015 में कोलकाता नाइटराडर्स ने अपना असिस्टेंट कोच बनाया था। पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपना हेडकोच बनाया और इस सीजन भी वह टीम के कोच होंगे। 2008-09 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने 11 IPL मैचों में 241 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।
सनराइजर्स से जुड़े हैं विश्व क्रिकेट के सबसे सफल कोचों में से एक हैं बेलिस
ऑस्ट्रेलियाई कोच ट्रेवर बेलिस अपने करियर में कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके, लेकिन वह क्रिकेट के सबसे बेहतरीन कोच में से एक हैं। 2007-2011 तक श्रीलंका के कोच रहते हुए उन्होंने टीम को 2011 विश्व कप फाइनल तक पहुंचाया था। 2012 से 2014 के बीच कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनकी कोचिंग में दो बार IPL जीता था। 2019 में उन्होंने इंग्लैंड को पहला क्रिकेट विश्व कप जिताया था।
पहले तीन सीजन में ही दो बार IPL जीत चुके हैं महेला
149 टेस्ट में 11,814 और 448 वनडे में 12,650 रन बनाने वाले महेला जयवर्धने श्रीलंका और विश्व क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। 2017 में मुंबई इंडियंस ने जयवर्धने को अपना कोच बनाया था और पहले सीजन में ही जयवर्धने ने उन्हें चैंपियन बनाया था। 2019 में एक बार फिर टीम चैंपियन रही थी और जयवर्धने का टीम के साथ यह चौथा सीजन होने वाला है। वह श्रीलंका के साथ 2014 टी-20 विश्व कप जीते हैं।
मैकडोनाल्ड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले चार टेस्ट, इस सीजन हैं राजस्थान के कोच
ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट खेलने वाले 39 वर्षीय एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब, विक्टोरिया और मेलबर्न रेनिगेड्स की कोचिंग की है। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं और इस सीजन राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपना हेडकोच बनाया है। 2012-13 में RCB के लिए खेलते हुए उन्होंने 11 IPL मैचों में 123 रन बनाने के साथ 11 विकेट हासिल किए हैं।
2018 से दिल्ली के कोच हैं पोंटिंग
324 में से 220 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले पोंटिंग को दुनिया का सबसे सफल कप्तान माना जाता है। 168 टेस्ट में 13,378 और 375 वनडे में 13,704 रन बनाने वाले पोंटिंग ने MI के लिए 10 IPL मैचों में 91 रन बनाए हैं। वह 2014 से 2016 तक MI के कोच रहे और 2018 सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के कोच बने हए हैं। असिस्टेंट के तौर पर वह ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ भी काम कर चुके हैं।
पहली बार IPL में कोचिंग करेंगे कुंबले
टेस्ट में 619 और वनडे में 337 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले भारत के लिए दोनो फॉर्मेट में और टेस्ट में दुनिया के तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 2016 में भारतीय टीम के कोच बने थे, लेकिन एक साल से कम के समय में ही उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था। किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन के लिए उन्हें अपना हेडकोच और डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन नियुक्त किया है।
कोच के तौर पर KKR के साथ IPL डेब्यू करेंगे मैकुलम
101 टेस्ट में 6,453, 260 वनडे में 6,083 और 71 टी-20 में 2,140 रन बनाने वाले ब्रेंडन मैकुलम ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2020 के साथ कोचिंग की शुरुआत की है। कोचिंग के पहले कार्यकाल में ही उन्होंने ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाया है। इसके बाद वह कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ कोच के तौर पर जुड़ेंगे। गौरतलब है कि दोनो ही फ्रेंचाइजियों में शाहरुख खान का मालिकाना हक है।