IPL 2020: अब तक टूर्नामेंट खेलने से मना कर चुके हैं ये बड़े खिलाड़ी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरु होने वाला है, लेकिन यह सीजन कोरोना वायरस के कारण काफी कठिन होने वाला है।
सीजन के बीच में तो कई खिलाड़ियों को लीग से जाते देखा गया है, लेकिन इस बार लीग शुरु होने से पहले ही खिलाड़ियों के हटने का सिलसिला रुक नहीं रहा है।
एक नजर डालते हैं अब तक लीग से खुद को हटा चुके छह खिलाड़ियों पर।
#1
दुबई जाकर भी लौट आए रैना
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना पिछले हफ्ते भारत लौट आए थे।
दुबई में क्वारंटाइन के छह दिन बिताने के बाद रैना वापस चले आए और इसके पीछे टीम में निकले कोरोना मामले और उनके रिश्तेदार के घर पर हुए हमले को कारण बताया गया।
भारत वापसी पर रैना ने क्रिकबज से बातचीत में इन्हीं कारणों से सही ठहराया और कैंप में दोबारा लौटने के संकेत भी दिए।
#2
कंधे की चोट के कारण सीजन से बाहर हुए गर्नी
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का हिस्सा रहने वाले इंग्लिश तेज गेंदबाज हैरी गर्नी भी इस सीजन KKR का हिस्सा नहीं होंगे।
गर्नी ने पिछले सीजन आठ मैच खेले थे और इस सीजन की शुरुआत से पहले ही कंधे की चोट ने उन्हें सीजन से बाहर होने पर मजबूर किया।
इसी महीने वह सर्जरी कराने वाले हैं और इसी कारण उन्होंने IPL के अलावा इंग्लैंड की टी-20 ब्लास्ट से भी खुद को दूर कर लिया है।
#3
रॉय ने किया खुद को लीग से दूर
इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ रूपये की बेस प्राइस में खरीदा था।
हाल ही में चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज मिस करने वाले रॉय ने खुद को IPL से दूर कर लिया था।
उन्होंने इसके पीछे कोरोनाकाल और काफी व्यस्त शेड्यूल का कारण बताया था।
दिल्ली ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनिएल सैम्स को साइन किया है।
#4
पिता बनने के कारण IPL में हिस्सा नहीं लेंगे रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन अपने पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं और इसी कारण उन्होंने IPL से हटने का निर्णय लिया है।
चार करोड़ रूपये में बिकने वाले रिचर्डसन इससे पहले 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ही खेलते हुए चार मैचों में सात विकेट ले चुके हैं।
RCB ने अब उनकी जगह उनके ही हमवतन लेग स्पिनर एडम जैंपा को साइन किया है।
#5
निजी कारणों से नहीं खेलेंगे मलिंगा
बीते बुधवार को मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी खुद को इस सीजन से हटा लिया था।
लीग में सबसे ज्यादा 170 विकेट लेने वाले मलिंगा ने लीग में नहीं खेलने के पीछे निजी कारण बताया था।
तमाम रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनके पिता की तबीयत सही नहीं है और इसी कारण वह इस साल नहीं खेलेंगे।
मुंबई ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिंसन को साइन किया है।
#6
हरभजन भी नहीं होंगे इस सीजन का हिस्सा
IPL में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हरभजन सिंह भी इस सीजन खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
हरभजन ने शुक्रवार को पीटीआई से बताया कि वह इस सीजन निजी कारणों से लीग में हिस्सा नहीं लेंगे।
150 विकेट लेने वाले हरभजन लीग के सबसे सफल ऑफ स्पिनर हैं और UAE की स्लो पिच पर वह CSK का अहम हथियार हो सकते थे।
देखना होगा कि CSK उनकी जगह किसे लेकर आती है।