क्या IPL के लिए वापसी करेंगे रैना? BCCI ऑफिशियल ने कही यह बात
बीते महीने की 29 तारीख को सुरेश रैना भारत लौट आए थे और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन से खुद को दूर कर लिया था। हालांकि, बाहर होने के 3-4 दिन बाद से ही उन्होंने वापसी करने के संकेत देने शुरु कर दिए थे। रैना वापसी करेंगे या नहीं इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है, लेकिन फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए भी इसका जवाब देना काफी पेचीदा है।
बोर्ड को पता लगाना है कि आखिर क्यों लौटे रैना- ऑफिशियल
TOI के अनुसार एक BCCI ऑफिशियल ने कहा कि फिलहाल बोर्ड को यह पता लगाना है कि रैना की वापसी का कारण क्या था। उन्होंने आगे कहा, "यदि यह परिवार का मामला था तो यह उनका निजी कारण है। यदि धोनी के साथ मतभेद था तो यह CSK का मामला है। यदि वह डिप्रेशन के कारण वापस आए थे तो यह मानसिक समस्या है। यदि वह डिप्रेशन में हैं तो हम उन्हें जाने नहीं दे सकते।"
बॉयो-सेक्योर वातावरण को लेकर चिंतित थे रैना
भारत लौटने के बाद रैना ने शुरुआत में कोई बयान नहीं दिया, लेकिन 3-4 दिन बाद उन्होंने क्रिकबज के साथ बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए। टीम में एक साथ 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से रैना की चिंता बढ़ी थी। उन्होंने कहा, "जब बॉयो-बबल सुरक्षित नहीं है तो कोई कैसे चांस ले सकता है। मेरे पास दो छोटे बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता का परिवार है।"
रैना या CSK से मतभेद को रैना ने किया था इंकार
तमाम रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि होटल के कमरे को लेकर रैना और धोनी का विवाद भी हुआ था और इसके बाद रैना ने भारत लौटने का फैसला किया था। रैना ने कहा, "घर पर कुछ चीजों को तुरंत देखना था और मुझे अपने परिवार के पास पहुंचना था। CSK मेरे परिवार जैसा है और माही भाई भी परिवार का हिस्सा हैं। मेरे और CSK के बीच कोई मतभेद नहीं है।"
रैना पर श्रीनिवासन ने साधा था निशाना
रैना के भारत लौट आने के बाद टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने उन पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कई बार सफलता सिर पर चढ़ जाती है और रैना को समझ आएगा कि वह कितने ज्यादा पैसे गंवा रहे हैं। हालांकि, अगले ही दिन उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि रैना उनके बेटे जैसे हैं और उनके बयान को गलत समझा गया था।