IPL 2020: इस सीजन ये बड़े रिकॉर्ड्स बना सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
पिछले सीजन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। हालांकि, इस सीजन विराट कोहली की टीम उस सीजन को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। इस सीजन की नीलामी में RCB ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को साइन किया है और उनके निशाने पर कुछ रिकॉर्ड्स होंगे। एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें RCB इस सीजन तोड़ सकती है।
ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं कोहली
IPL में सबसे अधिक रन बनाने वाले कोहली ने अब तक 177 मैचों में 37.84 की औसत के साथ 5,412 रन बनाए हैं। कोहली को लीग में 6,000 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बनने के लिए 488 रनों की जरूरत है। कोहली को लीग में 200 छक्के पूरे करने के लिए भी 10 छक्कों की जरूरत है। लीग में 500 चौके पूरे करने के लिए कोहली को 20 चौके लगाने होंगे।
डिविलियर्स बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने RCB के लिए IPL में 3,724 बनाए हैं। इस सीजन 226 रन बनाकर वह IPL में RCB के लिए 4,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। डिविलियर्स ने IPL में कुल 212 छक्के लगाए हैं जिसमें से 199 उन्होंने RCB के लिए खेलते हुए लगाए हैं। एक छक्का लगाकर ही वह RCB के लिए अपने 200 छक्के पूरे कर सकते हैं।
कप्तान के तौर पर ये रिकॉर्ड बना सकते हैं कोहली
कोहली ने IPL में 110 मैचों में RCB की कप्तानी की है। 49 मैच जीत चुके कोहली कप्तान के तौर पर अपनी 50वीं जीत से एक कदम दूर हैं। वह IPL इतिहास में 50 या उससे ज्यादा जीत हासिल करने वाले केवल चौथे कप्तान बन जाएंगे। RCB ने अब तक 181 IPL मैच खेले हैं जिसमें से 83 में उन्हें जीत मिली है। उन्होंने 92 मैच गंवाए हैं और 100 मैच हारने के अनचाहे रिकॉर्ड से बचना चाहेंगे।
19 सितंबर से शुरु होगा IPL
IPL का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरु होगा और इसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। कोरोना वायरस के कारण इस बार लीग का आयोजन UAE में कराया जा रहा है।