IPL 2020: लीग शुरु होने से पहले वार्म-अप मैच के पक्ष में हैं फ्रेंचाइजियां और ब्राडकास्टर्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन शुरु होने में 17 दिन ही बचे हैं, लेकिन अब तक इसका शेड्यूल भी नहीं आया है। शेड्यूल जारी करने की जद्दोजहद के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने एक और पेशकश आ गई है। दरअसल सभी फ्रेंचाइजियां टूर्नामेंट शुरु होने से पहले आपस में वार्म-अप मैच खेलना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने BCCI से मांग भी कर दी है।
वार्म-अप मैच से होगा टूर्नामेंट का फायदा- फ्रेंचाइजियां
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि कई फ्रेंचाइजियों ने उनसे बातचीत के दौरान कहा कि वे वार्म-अप मैच खेलना चाहते हैं। एक फ्रेंचाइजी के CEO को कोट करते हुए TOI ने लिखा, "वार्म अप मैचों को मेरा 100 प्रतिशत सपोर्ट है।" एक अन्य एक्सीक्यूटिव के हवाले से लिखा गया कि वार्म-अप मैच खेलने से टूर्नामेंट का ही फायदा होने वाला है। सबका तर्क था कि खिलाड़ी लंबे समय से मैदान में नहीं उतरे हैं।
स्टार भी वार्म-अप मैचों के पक्ष में
स्टार ने इस मामले पर कमेंट नहीं किया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि वे इस विचार के समर्थन में हैं। कहा जा रहा है कि स्टार इन मैचों का ब्राडकास्ट करके IPL से पहले माहौल बनाने के बारे में सोच रही है। अब तक यह साफ नहीं हो चुका है कि टीमों को वार्म-अप खेलने का मौका मिलेगा अथवा नहीं, लेकिन टीमों को मैच रेडी होने में दिक्कत हो रही है।
कोरोना के कारण अब तक नहीं आया है शेड्यूल
BCCI ने कोरोना के कारण अब तक शेड्यूल जारी नहीं किया है और वे एक डॉयनामिक शेड्यूल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले हफ्ते चेन्नई सुपरकिंग्स में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव मामलों ने BCCI की चिंता को बढ़ाने का काम किया है। बोर्ड ऐसा शेड्यूल बनाना चाहती है जिसमें लीग के पहले चार दिन सभी टीमें मैच खेलने के लिए तैयार रहें और परिस्थिति के हिसाब से टीमों के मैच बदले जा सकें।
19 सितंबर से शुरु होना है IPL, ट्रेनिंग में जुटी हैं टीमें
भारतीय खिलाड़ी 20-22 अगस्त के बीच UAE पहुंचे हैं और छह दिन के क्वारंटाइन के बाद ट्रेनिंग शुरु कर चुके हैं। अब तक केवल CSK ने ही ट्रेनिंग शुरु नहीं की है, लेकिन शुक्रवार ने उनके भी नेट्स पर आने की उम्मीद है। भारतीय खिलाड़ी पांच महीनों बाद ट्रेनिंग पर लौटे हैं और विदेशी खिलाड़ियों का हाल भी लगभग वैसा ही रहा है। ट्रेनिंग करने और मैच के लिए तैयार रहने में काफी अंतर होता है।