Page Loader
अभिनेता आफताब शिवदासानी हुए कोरोना वायरस संक्रमित, घर में रहेंगे क्वारंटाइन

अभिनेता आफताब शिवदासानी हुए कोरोना वायरस संक्रमित, घर में रहेंगे क्वारंटाइन

लेखन अंजली
Sep 11, 2020
07:38 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उनमें इस महामारी के कुछ लक्षण सामने आए हैं और वो होम क्वारंटाइन हो गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में उन लोगों को भी जांच कराने की सलाह दी है जो उनके संपर्क में थे। इसके बाद से ही फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

पोस्ट

आफताब ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखी ये बातें

आफताब ने अपने पोस्ट में लिखा, 'सभी को हैलो। आशा करता हूं कि सभी स्वस्थ होंगे। हाल ही में मुझे खांसी और हल्का बुखार आया था जिसके बाद मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया। दुर्भाग्यवश मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम क्वारंटाइन हूं।' इसके बाद उन्होंने लोगों को मास्क और सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की सलाह दी और उनके संपर्क में आए सभी से टेस्ट करवाने को कहा।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए आफताब शिवदासानी का इंस्टाग्राम पोस्ट

संक्रमण

टीवी अभिनेत्री सारा खान भी आईं कोरोना की चपेट में

गौरतलब है कि जब से कोरोना महामारी का कहर शुरू हुआ है तब से कई बॉलीवुड स्टार्स इसकी चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में टीवी की मशहूर अदाकारा सारा खान भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट के जरिए फैंस को दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में खुद के कोरोना पॉजीटिव होने और उसके बाद घर में क्वारंटाइन होने की बात बताई है ।

आंकड़े

लगातार जारी है कोरोना वायरस का कोहराम

दिन-प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कुल 96,551 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 45,62,414 हो चुकी है। जबकि 76,271 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। बात अगर कोरोना के सबसे अधिक मामलों वाले राज्य महाराष्ट्र की करें तो यहां अब तक 9,90,795 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 28,282 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।